विश्व की लोकप्रिय ई-काॅमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने एक साथ पांच टैबलेट बाजार में लाॅन्च किए हैं। इंटेल प्रोसेसर (Intel processor) पर आधारित इन टैबलेट (Tablet) की शुरूआती कीमत 5,999 रुपए है। फ्लिपकार्ट द्वारा डिजीफ्लिप प्रो (Digiflip pro) नाम से लाॅन्च किए गए यह टैबलेट 7.0 इंच, 8.0 इंच और 8.9 इंच में केवल फ्लिपकार्ट डाॅट काॅम पर ही उपलब्ध होंगे।
डिजफ्लिप ईटी 701 (Digiflip ET701) एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android kitkat) पर आधारित है तथा इसमें 7.0 इंच के डिसप्ले है। 1.2 गीगाहर्ट्ज इंटेल एटाॅम जेड2520 डुअल कोर प्रोसेसर (dual core processor) तथा 1 जीबी रैम है।
वहीं 8 जीबी इंटरनल मैमोरी है और 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध है। टैबलेट में फोटोग्राफी के लिए 2.0 मेगापिक्सल रियर तथा वीजीए फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिजीफ्लिप ईटी 701 की कीमत 5,999 रुपए है।
कंपनी द्वारा 8.0 इंच में दो टैबलेट लाॅन्च किए गए हैं डिजीफ्लिप एक्सटी801 (Digiflip XT 801) और डिजीफ्लिप एक्सटी811 (Digiflip XT811) तथा दोनों ही टैबलेट में 5.0 मेगापिक्सल रियर और 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
वहीं दोनों ही टैबलेट 2.0 गीगाहर्ट्ज इंटेल एटाॅम प्रोसेसर के साथ एंडराॅयड किटकैट पर आधारित हैं। कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए ब्लूटूथ और वाईफाई (wifi) मौजूद हैं। डिजीफ्लिप एक्सटी801 की कीमत 8,999 तथा डिजफ्लिप एक्सटी811 की कीमत 10,999 रुपए है।
वहीं कंपनी ने 8.9 इंच के टैबलेट के रूप में भी दो टेबलेट डिजीफ्लिप एक्सटी901 (Digiflip XT901) और डिजफ्लिप एक्सटी911 (Digiflip XT911) लाॅन्च किए हैं। इन टैबलेट्स में फुल एचडी वीडियो रिकाॅर्डिंग (HD Video recording) की सुविधा के साथ 5.0 मेगापिक्सल रियर तथा 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
वाईफाई कनेक्टिविटी के साथ उपलब्ध डिजीफ्लिप एक्सटी901 की कीमत 13,999 रुपए है। वहीं 3जी कनेक्टिविटी व सिंगल सिम के साथ डिजीफ्लिप एक्सटी911 की कीमत 15,999 रुपए में उपलब्ध है।
Comments
Post a Comment