जीपीएस डिवाइस के लिए प्रचलित कंपनी जर्मिन लिमिटेड (Garmin Ltd) की यूनिट जर्मिन काॅर्पोरेशन ने वियरेबल तकनीक के बढ़ते बाजार को देखते हुए भारत में अपनी स्मार्टबैंड वायबो फिट (Garmin Vivofit fitness band) लाॅन्च की है।
जो कि केवल आॅनलाइन साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर ही उपलब्ध होगी, जिसकी कीमत 9,990 रुपए है। इस फिटनैस बैंड के माध्यम से आप अपनी हेल्थ (Health) से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इस डिवाइस का वजन मात्र 25.5 ग्राम है साथ ही इसकी खास बात यह है कि यह बिना चार्ज किए एक साल से भी अधिक कार्य कर सकती है। इस फिटनेस बैंड में छोटी स्क्रीन (Screen) दी गई है जिस पर आप समय, तारीख और महीना देख सकते हैं।
साथ ही पूरे दिन उपयोग की कैलोरी तथा आप दिन भर कितना चले यह जानकारी भी आपको फिटनेस बैंड (Fitness band) के माध्यम से प्राप्त होगी। वायबो फिट स्मार्टबैंड को आप आसानी से अपने स्मार्टफोन, लैपटाॅप व पीसी से कनेक्ट कर सकते हैं।
डिवाइस में जर्मिन की एएनटी+ तकनीक का उपयोग किया गया है जिसके द्वारा आप ब्लूटूथ (Bluetooth) से अपने स्मार्टफोन को कनेक्ट कर सकते हैं। जब आप एक्टिव न हो उस समय इस स्मार्टबैंड में आपको लाल रंग का बार दिखाई देगा।
वहीं स्मार्टबैंड पानी अवरोधक (Waterproof) है तथा यह 50 मीटर गहरे पानी में भी आसानी से कार्य कर सकती है। एंडराॅयड (Android) व आईओएस (ios) आॅपरेटिंग पर आधारित इस डिवाइस के लुक की बात करें तो इसमें यह दिखने में बेहद ही खूबसूरत है तथा लगभग सोनी स्मार्टबैंड (Sony smartband) की ही भांति दिखाई देती है।
Comments
Post a Comment