हांगकांग आधारित सनस्ट्राइक टेलीकाॅम (Suntrike telecom) कंपनी ने स्मार्टफोन बाजार में नया फोन रेज स्विफ्ट (Rage Swift) लाॅन्च किया है।
जिसकी कीमत मात्र 2,999 रुपए है तथा फोन की खास बात यह है कि इस बजट में उपभोक्ता एंडराॅयड (Android) के नए वर्जन 4.4 किटकैट (Kitkat) का आनंद ले सकते हैं।
रेज स्विफ्ट में 3.5 का टचस्क्रीन डिसप्ले (touch screen display) दिया गया है तथा 3जी नेटवर्क (3G Network) की सुविधा उपलब्ध है।
फोन में डुअल सिम (Dual sim) सपोर्ट के साथ फोटोग्राफी के लिए 1.3 मेगापिक्सल रियर कैमरा तथा वीडियों काॅलिंग (Video calling) के लिए वीजीए फ्रंट कैमरा मौजूद है।
"फोन के लाॅन्च पर सनस्ट्राइक के मैनेजिंग डायरेक्टर छनप्रीत सिंह ने कहा कि इस फोन को हमने रक्षाबंधन को ध्यान में रखकर लाॅन्च किया है जो कि शानदार तोहफे के रूप में उपयोग किया जा सकता है। रेज स्विफ्ट आधुनिक फीचर से लैस है तथा एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट पर आधारित है। रक्षाबंधन पर भाई व बहन के लिए कम कीमत में बेहतरीन तोहफा होगा।"
Comments
Post a Comment