स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी (HTC) ने डिजायर पोर्टफोलियों में एक और स्मार्टफोन को शामिल करते हुए डिजायर 510 (Htc Desire 510) पेश किया है।
फिलहाल कंपनी ने इस फोन की कीमत से जुड़ी कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई है किंतु उम्मीद है कि यह एचटीसी के बजट फोन (Budget phone) के रूप में उपलब्ध होगा।
एचटीसी डिजायर 510 में स्नैपड्रेगन 410 चिपसेट के साथ 4जी एलटीई (4G LTE) की सुविधा दी गई है। डिजायर 510 कंपनी का पहला 64 बिट्स वाला स्मार्टफोन है।
फोन के अन्य तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें आॅन स्क्रीन नेविगेशन (Screen Navigation) के साथ 4.7 इंच का डिसप्ले है तथा वजन मात्र 158 ग्राम है।
एचटीसी डिजायर 510 एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android kitkat) पर आधारित है तथा फोन में एचटीसी सींस यूआई (Htc Sense UI) और ब्लिंगफीड (Blinkfied) जैसे आधुनिक फीचर का उपयोग किया गया है।
वहीं मैमोरी के लिए 1 जीबी रैम तथा 8 जीबी स्टोरेज के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 128 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए 5.0 मेगापिक्सल रियर तथा वीजीए फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में पावर बैकअप के लिए 2100 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 3जी नेटवर्क पर 16.1 घंटे का टाॅकटाइम तथा 655 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए वाईफाई (Wifi), ब्लूटूथ (Bluetooth) और एचएसपीए प्लस (HSPA+) उपलब्ध हैं।
Comments
Post a Comment