अब याहू (#Yahoo) ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए भारतीय बाजार में मोबाइल एप्लिकेशन (Mobile application) लाॅन्च किया है।
याहू मेल एप (Yahoo mail app) नाम से लाॅन्च किए गए इस मोबाइल एप का उपयोग न सिर्फ अपने मेल (mail) पढ़ने के लिए कर सकते हैं बल्कि सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है।
आप इसे मल्टिटेलेंटेड एप (Multi-talented) भी कह सकते हैं क्योंकि इसमें आप रोजाना के समाचार, मेल, मौसम (weather) तथा अन्य कई जानकारी एक साथ एक ही जगह प्राप्त कर सकते हैं।
इसका उपयोग बेहद ही साधारण है केवल एक क्लिक से आपको सभी जानकारी मिल जाएगी। एंडराॅयड (Android) उपभोक्ता इसे गूगल प्ले (Google Play) के द्वारा मुफ्त डाउनलोड (free download) कर सकते हैं।
साथ ही इसे एप स्टोर (App Store) से भी डाउनलोड किया जा सकता है। याहू मेल एप के द्वारा आपको समाचार, जानकारी आदि के लिए अलग अनुभव प्राप्त होगा।
Comments
Post a Comment