एमएक्स200 में शक्तिशाली बैटरी (Powerful battery) लाइफ के लिए 5200 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 10 से 11 घंटे का टाॅकटाइम देने में सक्षम है।
इसके अतिरिक्त इस फोन को पावर हाउस (Power house) के रूप में भी उपयोग किया जा सकता है। इस फोन के द्वारा आप अपने किसी अन्य फोन को भी चार्ज कर सकते हैं।
फोन के अन्य तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 2.4 इंच का डिसप्ले है तथा डुअल सिम (Dual sim) सपोर्ट दिया गया है। फोन में 8 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। एमएक्स200 में तीन भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी और गुजराती में आसानी से कार्य किया जा सकता है।
कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए फोन में ब्लूटूथ (Bluetooth), वाईफाई (Wifi), जीपीआरएस (GPRS) और एफएम (FM) की सुविधा दी गई है।
भारतीय बाजार में एमएक्स200 की कीमत 1,848 रुपए है। इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस http://www.mymobile.co.in/news/maxx-mobile-unveiled-mx200/ लिंक पर क्लिक करें।
Comments
Post a Comment