लेनोवो (Lenovo) जल्द ही वाइब (Vibe) सीरीज पोर्टफोलियो में एक और फोन शामिल करने वाली है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी लेनोवो वाइब जेड2 प्रो (vibe Z2 pro) नाम से स्मार्टफोन लाॅन्च करने की तैयारी में है।
जिसकी घोषणा कंपनी ने अपनी सोशल साइट के माध्यम से भी दी है। कंपनी द्वारा फोन की कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया गया है किंतु कंपनी का कहना है कि फोन की बिक्री सितंबर में शुरू हो जाएगी।
जानकारी के मुताबिक फोन में 1440x2560 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 6.0 इंच का क्वाड एचडी डिसप्ले (Quad HD Display) दिया गया है। लेनोवो वाइब जेड 2 एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट के साथ कंपनी के यूजर इंटरफेस 2.0 (User interface 2.0) पर आधारित है।
फोन में डुअल सिम (Dual sim) सपोर्ट दिया गया है तथा 2.5 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 801 (Quad core Qualcomm snapdragan 801) प्रोसेसर पर कार्य करता है। लेनोवो वाइब जेड 2 प्रो में शानदार फोटोग्राफी के अनुभव के लिए 16.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा तथा 5.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।
फोन में पावर बैकअप के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है तथा फोन काले, सफेद और टाइटेनियम रंग में उपलब्ध होगा।
इस खबर से जुड़ी और जानकारी के लिए यहां http://gadgets.ndtv.com/mobiles/news/lenovo-vibe-z2-pro-with-6-inch-qhd-display-snapdragon-801-launched-571467?pfrom=home-editorpick क्लिक करें।
Comments
Post a Comment