भारतीय स्मार्टफोन बाजार में इंटेक्स (Intex) द्वारा एक्वा स्टाइल प्रो (Aqua style pro) लाॅन्च किया गया है जो कि शानदार फीचर्स से लैस है तथा फोन की कीमत मात्र 6,990 रुपए है।
इंटेक्स एक्वा स्टाइल प्रो एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4.2 किटकैट (Android kitkat) पर आधारित है तथा फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore processor) दिया गया है।
फोन में 480x854 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.5 इंच का आईपीएस डिसप्ले (IPS Display) है। डुअल सिम (Dual sim) सपोर्ट के साथ एक्वा स्टाइल प्रो में 8 जीबी रोम तथा 1 जीबी रैम के अतिरिक्त 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर की सुविधा उपलब्ध है।
फ्लैश (Flash) के साथ 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है तथा वीडियो काॅलिंग (Video calling) की सुविधा के लिए 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। फोटोग्राफी को और भी बेहतर करने के लिए कंटिन्यूस शाॅट (Continuous shot), स्क्रीन मोड (Screen mode) व आॅटो फोकस (Auto focus) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस और एज मौजूद हैं। वहीं पावर बैकअप के लिए 1800 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 5 से 6 घंटे का टाॅकटाइम तथा 180 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है।
फोन में कुछ प्रीलोडेड एप्लिकेशंस दिए गए हैं जैसे ओपेरा मिनी (Opera mini), इंटेक्स जोन (intex zone) तथा आॅनलाइन साॅफ्टवेयर अपडेट। फोन के साथ उपभोक्ता को ट्रेवल चार्जर व फ्लिप कवर मुफ्त उपलब्ध हैं।
Comments
Post a Comment