चाइना की हेंडसेट निर्माता कंपनी ओपो (Oppo) इस महीने भारत में अपना नया स्मार्टफोन ओपो एन 1 मिनी (Oppo N1 mini) लाॅन्च कर सकती है। फोन को चाइना स्मार्टफोन बाजार में लगभग 26,600 रुपए की कीमत के साथ लाॅन्च किया गया था।
ओपो एन1 के इस मिनी वर्जन के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 1280x720 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.0 इंच का डिसप्ले दिया गया है।
एंडराॅयड (Android) आॅपरेटिंग 4.3 जेलीबीन पर आधारित इस स्मार्टफोन में 1.6 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर (Quadcore) के साथ क्वालकाॅम (Qualcomm) स्नैपड्रेगन 400 प्रोसेसर और एड्रीनो 305 जीपीयू (Adreno 305 GPU) दिया गया है।
फोन में 13.0 मेगापिक्सल का रोटेटिंग कैमरा है जिसमें अल्ट्रा एचडी मोड (HD Mode) और फ्लैश (Flash) सपोर्ट शामिल है। इसके अतिरिक्त मैमोरी के लिए 2जीबी रैम तथा 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है।
शानदार पावर बैकअप के लिए ओपो एन1 मिनी में 2,140 एमएएच की बैटरी है तथा कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए 4जी एलटीई (4G LTE), 3जी, ब्लूटूथ (bluetooth) और वाईफाई (Wifi) उपलब्ध हैं।
ओपो एन1 मिनी के तकनीकी पक्ष की जानकारी के लिए ओपोमार्ट
http://www.oppomart.com/phones/oppo-n1-mini.html के लिंक पर क्लिक करें।
इस खबर को अग्रेंजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर जाएं। http://www.mymobile.co.in/news/oppo-launch-n1-mini-india-august/
Comments
Post a Comment