स्पाइस (Spice) रिटेल लिमिटेड ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में पहला फायरफाॅक्स (firefox os) आॅपरेटिंग आधारित स्मार्टफोन लाॅन्च किया है।
स्पाइस फायर वन एमआई-एफएक्स1 (Spice firefox one Mi-fx1) नाम से लाॅन्च किए गए इस स्मार्टफोन को बजट फोन श्रेणी के रूप में पेश किया गया है। फोन की कीमत मात्र 2,299 रुपए है।
स्पाइस फायर वन का मुख्य उद्देश्य फीचर फोन का उपयोग कर रहे 90 प्रतिशत लोगों को स्मार्टफोन का अहसास कराना है। इस फोन को यूरोप, एशिया और लेटिन अमेरिका सहित विश्व के 17 देशों में लाॅन्च किया गया है।
स्पाइस फायर वन एमआई-एफएक्स1 के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो डुअल सिम (Dual sim) आधारित इस फोन में 8.89 सेमी. का डिसप्ले दिया गया है तथा आॅपरेटिंग के रूप में फायरफाॅक्स तो इसकी खासियत है ही।
वहीं फोन में फोटोग्राफी के लिए 2.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है तथा उपभोक्ताओं को वीडियों काॅलिंग (video calling) का अनुभव देने के लिए 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे की भी सुविधा उपलब्ध है।
फोन में 1 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर है तथा हिंदी, तमिल और बांग्ला सहित कई भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फायरफाॅक्स स्मार्टफोन में उपभोक्ता फेसबुक (Facebook) और ट्विटर (Twitter) जैसे सोशल नेटवर्किंग एप्लिकेशन (Networking) का आसानी से उपयोग कर सकते हैं।
एक्सक्लूसिवली स्नैपडील डाॅट काॅम (snapdeal.com) पर लाॅन्च किए गए इस फोन को उपभोक्ता स्पाइस हाॅटस्पाॅट स्टोर (Spice hotspot store) तथा सहोलिक डाॅट काॅम (www.saholic.com) से भी खरीद सकते हैं।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के इस लिंक पर क्लिक करें:- http://www.mymobile.co.in/news/spice-unveiled-firefox-smartphones-rs-2299-exclusively-snapdeal/
Comments
Post a Comment