सोनी मोबाइल्स (Sony mobiles) ने अपने सी सीरीज पोर्टफोलियों में एक और स्मार्टफोन को शामिल करते हुए सोनी सी3 (Sony C3) लाॅन्च किया है।
सोनी सी3 में सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें आप सेल्फी (Selfie) का शानदार आनंद ले सकते हैं। यह फोन भारतीय बाजार में 1 सितंबर से उपलब्ध होगा जिसकी कीमत 23,990 रुपए है।
सोनी एक्सपीरिया सी3 का वजन 150 ग्राम है तथा एंडराॅयड (Android) आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट पर आधारित है फोन में 720x1280 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.5 इंच का डिसप्ले है तथा इसमें ब्राबिया इंजिन 2 का उपयोग किया गया है।
1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर स्नैपड्रेगन प्रोसेसर के साथ जीपीयू में एड्रिनो 305 पर कार्य करता है तथा 1 जीबी रैम उपलब्ध है। वहीं फोन में 5.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसमें उपयोग किए गए 25एमएम वाइड एंगल लैंस (Wide angle lens) के साथ कम रोशनी (Low light photography) में भी शानदार फोटोग्राफी देने में सक्षम है।
इसके अलावा 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जिसमें आॅटोफोकस (Auto focus) तथा एलईडी फ्लैश (LED Flash) की सुविधा दी गई है। फोन में डुअल सिम (dual sim) सपोर्ट है तथा 8 जीबी इंबिल्ट मैमोरी के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।
फोन में 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 24 घंटे का टाॅकटाइम तथा 1071 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर सोनी एक्सपीरिया सी3 में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 4.0, वाईफाई और जीपीएस मौजूद हैं।
Comments
Post a Comment