माइक्रोसाॅफ्ट (Microsoft) ने विश्व की प्रचलित स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया (Nokia) के लुमिया (Lumia) सीरीज में अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन भारत में लाॅन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 7,199 रुपए है।
नोकिया लुमिया 530 डुअल सिम (Nokia Lumia 530 Dual sim) नाम से लाॅन्च किया गया यह फोन नोकिया की आॅफिशियली साइट पर उपलब्ध है।
फोन में 480x854 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.0 इंच का डिसप्ले है तथा यह विंडोज आॅपरेटिंग 8.1 (Windows 8.1) पर कार्य करता है।
नोकिया लुमिया 530 डुअल सिम में 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर (quadcore) के साथ क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 200 प्रोसेसर (Qualcomm snapdragan) का उपयोग किया गया है।
फोन में 512 एमबी रैम तथा 4जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। साथ ही फोन में 15 जीबी मुफ्त क्लाउड स्टोरेज (Cloud Storage) भी दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फिक्स्ड फोकस (fixed focus) के साथ 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा उपलब्ध है। 1430 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 3 जी नेटवर्क पर 10 घंटे का टाॅकटाइम तथा डुअल सिम मोड पर 22 दिन का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है।
नोकिया लुमिया 530 डुअल सिम में फेसबुक (facebook), लिंकदन (LinkedIn), ट्विटर (twitter) और व्हाट्सएप (whatsapp) जैसे लोकप्रिय एप्लिकेशंस (application) का आनंद लिया जा सकता है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए फोन में वाईफाई (wifi), ब्लूटूथ (Bluetooth) और माइक्रो यूएसबी (micro usb) पोर्ट दिए गए हैं।
Comments
Post a Comment