भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सेलकाॅन (Celkon) ने स्मार्टफोन बाजार में मिलेनियम सीरीज में डेजल क्यू44 (dazzle Q44) लाॅन्च किया है। जिसकी कीमत 6,499 रुपए है तथा यह सभी रिटेल स्टोर्स (Retail Store) व ई-काॅमर्स (E-Commerce sites) साइट्स पर उपलब्ध होगा।
सेलकाॅन व एयरटेल (Airtel) की साझेदारी होने के कारण मिलेनियम डेजल क्यू44 लेने वाले उपभोक्ताओं को एयरटेल प्रीपेड (Prepaid) नंबर पर 500 एमबी डाटा मुफ्त (free data) प्राप्त होगा जो कि 3जी नेटवर्क (3G network) पर उपलब्ध होगा।
साथ ही मुफ्त डाटा की वैधता फोन खरदीने के बाद शुरूआती दो महीने के लिए ही उपलब्ध होगी। फोन के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 800x480 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.0 इंच का आईपीएस डिसप्ले (IPS Display) दिया गया है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4.2 किटकैट (Android kitkat) पर आधारित सेलकाॅन मिलेनियम डेजल क्यू44 में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर कोर्टेक्स ए7 प्रोसेसर (Quadcore processor) है। 1 जीबी रैम तथा 8 जीबी इंबिल्ट मैमोरी के अतिरिक्त 64 जीबी एक्पेंडेबल मैमोरी का उपयोग किया जा सकता है।
डुअल सिम (dual sim) आधारित इस फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश (led flash) के साथ 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा तथा वीडियो काॅलिंग (video calling) सुविधा के लिए 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाईफाई (wifi), ब्लूटूथ (bluetooth), जीपीआरएस (GPRS), एज (EDGE) व 3जी नेटवर्क (3G Network) आॅप्शन दिए गए हैं। पावर बैकअप के लिए फोन में 1500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Comments
Post a Comment