स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी (Gionee) ने भारत में अपना हेक्साकोर (Hexacore) आधारित स्मार्टफोन लाॅन्च किया है। जियोनी जीपैड जी5 (Gionee GPAD G5) नाम से लाॅन्च किए गए इस स्मार्टफोन में शानदार साउंड क्वालिटी के लिए डीटीएस (DTS) के साथ डुअल क्रिस्टल (Dual Crystal loudspeaker) लाउडस्पीकर का उपयोग किया गया है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android kitkat) पर आधारित जियोनी जीपैड जी5 में 1280x720 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.5 इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है जो कि ड्रेगलट्रेल ग्लास (Dragan trail glass) से कोटेड है। जिसके द्वारा स्क्रीन को छोटी-मोटी रगड़ से बचाया जा सकता है।
फोन के अन्य तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें चिपसेट के तौर पर 1.5 गीगाहर्ट्ज हेक्साकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 1 जीबी रैम तथा 8 जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर (Data Store) किया जा सकता है।
जीपैड जी5 में फोटोग्राफी के लिए आॅटो फोकस के साथ 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। वहीं वीडियो काॅलिंग (video calling) की सुविधा के लिए 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ (Bluetooth), वाईफाई (wifi) और जीपीएस (GPS) की सुविधा उपलब्ध है।
शानदार पावर बैकअप के लिए फोन में 2400 एमएएच की बैटरी दी गई है। भारतीय बाजार में यह फोन 14,999 रुपए में उपलब्ध होगा। इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस http://www.mymobile.co.in/news/gionee-unveiled-gpad-g5-rs-14999/ लिंक पर क्लिक करें।
Comments
Post a Comment