स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन (Karbonn Mobiles) ने कम कीमत के दो स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लाॅन्च किए हैं।
कार्बन ए1प्लस सुपर (karbonn A1+ super) और कार्बन ए5 टर्बो (Karbonn A5 Tourbo) नाम से लाॅन्च किए गए इन स्मार्टफोंस की खासियत है कि यह कम बजट में एंडराॅयड (Android) के नए आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Kitkat) पर आधारित हैं।
दोनों ही फोन में डुअल सिम (Dual Sim) सपोर्ट दिया गया है, कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर वाईफाई (Bluetooth), ब्लूटूथ (Bluetooht), एज (EDGE) और माइक्रो यूएसबी (Micro USB) की सुविधा उपलब्ध है।
वहीं फोन में 3.5 इंच का समान डिसप्ले दिया गया है। कार्बन ए1 प्लस सुपर में 1.3 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर प्रोससर (Dual core processor) है और एलईडी फ्लैश (LED Flash) के साथ 3.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा व वीडियो काॅलिंग (Video calling) की सुविधा के लिए 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।
फोन में माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। कार्बन ए5 टर्बो में 1 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर है तथा 3.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा उपलब्ध है किंतु फ्रंट कैमरे की सुविधा नदारद है।
एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्राएसडी कार्ड स्लाॅट दिया गया है जिस पर 32जीबी तक डाटा स्टोर किया जा सकता है। कार्बन ए5 टर्बो में 3जी नेटवर्क (3G Network) का भी उपयोग किया जा सकता है। भारतीय बाजार में कार्बन ए1 प्लस सुपर की कीमत 3,490 और कार्बन ए5 टर्बो की कीमत 3,290 रुपए है।
Comments
Post a Comment