भारत में अत्यधिक लोकप्रिय टेलीकाॅम कंपनी आइडिया सेलुलर (idea cellular) ने दो स्मार्टफोन अल्ट्रा प्लस (idea ultra+) और आइडिया फैब (idea FAB) लाॅन्च किए हैं।
दोनों ही फोंस में 3जी नेटवर्क (3G network) तथा डुअल सिम (dual sim) सपोर्ट की सुविधा दी गई है। आइडिया अल्ट्रा+ में गोरिल्ला ग्लास (gorilla glass) से कोटेड 5.0 इंच का डिसप्ले है तथा 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (quadcore processor) दिया गया है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2 जेलीबीन आधारित इस फोन में 1 जीबी रैम तथा 4 जीबी रोम के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।

वहीं आइडिया फैब में 480x800 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.0 इंच का डिसप्ले है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2 जेलीबीन पर आधारित यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर प्रोसेसर (dualcore processor) पर कार्य करता है।
फोन में फ्लैश के साथ 3.2 मेगापिक्सल रियर कैमरा मौजूद है किंतु फ्रंट कैमरे की सुविधा नदारद है। वहीं 4जीबी इंटरनल मैमोरी के अलावा 32जीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज की सुविधा है।
भारतीय बाजार में आइडिया अल्ट्रा+ की 8,300 रुपए तथा आइडिया फैब की कीमत 4,999 रुपए है।
आइडिया 3जी सेलुलर द्वारा लाॅन्च किए गए सभी नए डिवाइस पर उपभोक्ताओं को स्पेशल आॅफर (Special offer) प्राप्त होगा। इसमें उपभोक्ताओं को 259 और 261 रुपए के पैक पर तीन महीने के लिए मुफ्त (free) आइडिया टीवी की सुविधा मिलेगी।
Comments
Post a Comment