स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शियाओमी (Xiaomi) ने भारतीय बाजार में अपना कम बजट फोन (Budget phone) रेडमी 1एस (Redmi 1s) लाॅन्च किया है। जिसकी कीमत 5,999 रुपए है तथा 2 सितंबर से फ्लिपकार्ट डाॅट काॅम (Flipkart.com) पर उपलब्ध होगा।
रेडमी 1एस में 1280x720 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.7 इंच का डिसप्ले दिया गया है जिस पर स्क्रैच आदि से बचाव के लिए ड्रेगन ट्रेल ग्लास (Dragan trail glass) का उपयोग किया गया है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.3 जेलीबीन पर आधारित इस फोन में एमआईयूआई 5 इंटरफेस (MIUI 5 interface) जैसे फीचर उपलब्ध हैं।
क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 400 क्वाडकोर प्रोसेसर तथा 8 जीबी इंटरनल मैमोरी है, साथ ही फोन में 64 जीबी एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए रेडमी 1एस में 8.0 मेगापिक्सल रियर तथा वीडियों काॅलिंग (Video calling) की सुविधा के लिए 1.6 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। शियाओमी रेडमी 1एस में पावर बैकअप के लिए 2,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ (Bluetooth), वाईफाई (wifi) व 3जी (3G) नेटवर्क मौजूद हैं। इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक http://www.mymobile.co.in/news/xiaomi-unveils-redmi-1s-rs-5999-booking-starts-today/ पर क्लिक करें।
Comments
Post a Comment