सैमसंग (Samsung) ने वियरेबल (wearable) बाजार में स्मार्टवाॅच और फिटनेस बैंड गियर एस (gear s) पेश की है जिसमें 3जी कनेक्टिविटी (3G network) सपोर्ट दिया गया है। साथ ही यह गियर एस स्मार्टफोन के साथ कार्य करने में भी सक्षम है। इस डिवाइस में 480x360 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 2.0 इंच का कर्व्ड सुपर एमोलेड डिसप्ले (curved amoled screen) दिया गया है जिस पर उपभोक्ता अपने फोन पर आने वाले नोटिफिकेशन और मैसेज पढ़ सकते हैं। गियर एस में उपभोक्ता को ब्लूटूथ (Bluetooth) की सुविधा भी प्राप्त होगी तथा उपभोक्ता मैसेज का जवाब भी दे सकते हैं। डिवाइस में सीपीयू (CPU) के तौर पर 1 गीगाहर्ट्ज डुअल कोर प्रोसेसर (dual core processor) का उपयोग किया गया है तथा 512 एमबी रैम है। गियर एस कम्यूनिकेशन डिवाइस के अलावा एक हेल्थ और फिटनेस एक्सेसरीज भी है जो कि एस हेल्थ फीचर से लैस है। इसके अलावा कंपास, हार्ट बीट मोनिटर (Heart beat monitor) और यूवी सेंसर (UV Sensor) का भी इस्तेमाल किया गया है तथा पावर बैकअप के लिए 300 एमएएच की बैटर भी उपलब्ध है। उम्मीद है कि सैमसंग गियर एस अक्टूबर तक बाजार में उपलब्ध ह