Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2014

सैमसंग गियर एस 3जी के साथ

सैमसंग (Samsung) ने वियरेबल (wearable) बाजार में स्मार्टवाॅच और फिटनेस बैंड गियर एस (gear s) पेश की है जिसमें 3जी कनेक्टिविटी (3G network) सपोर्ट दिया गया है। साथ ही यह गियर एस स्मार्टफोन के साथ कार्य करने में भी सक्षम है।  इस डिवाइस में 480x360 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 2.0 इंच का कर्व्ड सुपर एमोलेड डिसप्ले (curved amoled screen) दिया गया है जिस पर उपभोक्ता अपने फोन पर आने वाले नोटिफिकेशन और मैसेज पढ़ सकते हैं।  गियर एस में उपभोक्ता को ब्लूटूथ (Bluetooth) की सुविधा भी प्राप्त होगी तथा उपभोक्ता मैसेज का जवाब भी दे सकते हैं। डिवाइस में सीपीयू (CPU) के तौर पर 1 गीगाहर्ट्ज डुअल कोर प्रोसेसर (dual core processor) का उपयोग किया गया है तथा 512 एमबी रैम है।  गियर एस कम्यूनिकेशन डिवाइस के अलावा एक हेल्थ और फिटनेस एक्सेसरीज भी है जो कि एस हेल्थ फीचर से लैस है। इसके अलावा कंपास, हार्ट बीट मोनिटर (Heart beat monitor) और यूवी सेंसर (UV Sensor) का भी इस्तेमाल किया गया है तथा पावर बैकअप के लिए 300 एमएएच की बैटर भी उपलब्ध है।  उम्मीद है कि सैमसंग गियर एस अक्टूबर तक बाजार में उपलब्ध ह

जियोनी जीपैड जी5 भारत में लाॅन्च

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी (Gionee) ने भारत में अपना हेक्साकोर (Hexacore) आधारित स्मार्टफोन लाॅन्च किया है। जियोनी जीपैड जी5 (Gionee GPAD G5) नाम से लाॅन्च किए गए इस स्मार्टफोन में शानदार साउंड क्वालिटी के लिए डीटीएस (DTS) के साथ डुअल क्रिस्टल (Dual Crystal loudspeaker) लाउडस्पीकर का उपयोग किया गया है।  एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android kitkat) पर आधारित जियोनी जीपैड जी5 में 1280x720 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.5 इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है जो कि ड्रेगलट्रेल ग्लास (Dragan trail glass) से कोटेड है। जिसके द्वारा स्क्रीन को छोटी-मोटी रगड़ से बचाया जा सकता है।  http://mymobileh.blogspot.in/search?q=gionee फोन के अन्य तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें चिपसेट के तौर पर 1.5 गीगाहर्ट्ज हेक्साकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 1 जीबी रैम तथा 8 जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर (Data Store) किया जा सकता है।  जीपैड जी5 में फोटोग्राफी के लिए आॅटो फोकस के साथ 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। वहीं वीडियो काॅलिंग (video calling) की सु

वीकेडलीक की नई पेशकश वैमी नोट 3

भारत की प्रचलित स्मार्टफोन और टैबलेट निर्माता कंपनी वीकेडलीक (wickedleak) ने आॅक्टाकोर प्रोसेसर (Octacore processor) आधारित स्मार्टफोन वैमी नोट 3 (Wammy note 3) प्रदर्शित किया है।  वीकेडलीक वैमी नोट 3 में मीडियाटेक का 1.7 गीगाहर्ट्ज ट्रू आॅक्टाकोर प्रोसेसर (True octacore processor) उपयोग किया गया है। कंपनी द्वारा लाॅन्च किया गया यह पहला आॅक्टाकोर स्मार्टफोन है।  डुअल सिम (Dual sim) आधारित इस स्मार्टफोन में एंडराॅयड 4.4 किटकैट (android kitkat) तथा 2 जीबी रैम है। वहीं फोन में 1920x1080 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.2 इंच का आईपीएस डिसप्ले (IPs Display) दिया गया है, जिस पर छोटे-मोटे स्क्रेच से बचाव के लिए ड्रेगलट्रेल ग्लास (Dragan trail glass) का उपयोग किया गया है।  फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश (Flash) के साथ 13.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा उपलब्ध है। वीडियो काॅलिंग (video calling) के लिए 5.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।  वीकेडलीक वैमी नोट 3 में 8 जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। वीकेडलीक वैमी न

एचटीसी ने पेश किया डिजायर 510

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी (HTC) ने डिजायर पोर्टफोलियों में एक और स्मार्टफोन को शामिल करते हुए डिजायर 510 (Htc Desire 510) पेश किया है।  फिलहाल कंपनी ने इस फोन की कीमत से जुड़ी कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई है किंतु उम्मीद है कि यह एचटीसी के बजट फोन (Budget phone) के रूप में उपलब्ध होगा।  एचटीसी डिजायर 510 में स्नैपड्रेगन 410 चिपसेट के साथ 4जी एलटीई (4G LTE) की सुविधा दी गई है। डिजायर 510 कंपनी का पहला 64 बिट्स वाला स्मार्टफोन है।  फोन के अन्य तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें आॅन स्क्रीन नेविगेशन (Screen Navigation) के साथ 4.7 इंच का डिसप्ले है तथा वजन मात्र 158 ग्राम है।  एचटीसी डिजायर 510 एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android kitkat) पर आधारित है तथा फोन में एचटीसी सींस यूआई (Htc Sense UI) और ब्लिंगफीड (Blinkfied) जैसे आधुनिक फीचर का उपयोग किया गया है।  वहीं मैमोरी के लिए 1 जीबी रैम तथा 8 जीबी स्टोरेज के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 128 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए 5.0 मेगापिक्सल रियर तथा वीजीए फ्रंट 

सनस्ट्राइक रेज अमेज लाॅन्च, कीमत-1,300 रुपए

हांगकांग आधारित सनस्ट्राइक टेलीकाॅम (Sunstrike Telecom) ने खूबसूरत डिजाइन में कम बजट (Low budget) का फीचर फोन रेज अमेज लाॅन्च किया है। फोन महत्वपूर्ण फीचर के साथ आकर्षक कीमत पर उपलब्ध होगा।  फोन की कीमत मात्र 1,300 रुपए है। जो कि हर श्रेणी के उपभोक्ताओं को पसंद आएगी। रेज अमेज (Rage Amaze) के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 2.4 इंच का डिसप्ले है तथा डुअल सिम (Dual sim) सपोर्ट उपलब्ध है।  कम कीमत में उपलब्ध इस फोन में भी उपभोक्ता सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक (Facebook) और याहू (yahoo) का आसानी से उपयोग कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए 1.3 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है जिस पर वीडियों रिकाॅर्डिंग (Video recording) का अनुभव लिया जा सकता है।  साथ ही माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 16 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए फोन में जीपीआरएस (GPRS) और ब्लूटूथ (bluetooth) मौजूद है तथा अन्य फीचर्स के तौर पर फोन में एफएम रेडियो (FM Radio) और साउंड रिकाॅर्डर (Sound Recorder) भी दिए गए हैं। 

फ्लिपकार्ट ने लाॅन्च किए पांच टैबलेट

विश्व की लोकप्रिय ई-काॅमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने एक साथ पांच टैबलेट बाजार में लाॅन्च किए हैं। इंटेल प्रोसेसर (Intel processor) पर आधारित इन टैबलेट (Tablet) की शुरूआती कीमत 5,999 रुपए है। फ्लिपकार्ट द्वारा डिजीफ्लिप प्रो (Digiflip pro) नाम से लाॅन्च किए गए यह टैबलेट 7.0 इंच, 8.0 इंच और 8.9 इंच में केवल फ्लिपकार्ट डाॅट काॅम पर ही उपलब्ध होंगे।   डिजफ्लिप ईटी 701 (Digiflip ET701) एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android kitkat) पर आधारित है तथा इसमें 7.0 इंच के डिसप्ले है। 1.2 गीगाहर्ट्ज इंटेल एटाॅम जेड2520 डुअल कोर प्रोसेसर (dual core processor) तथा 1 जीबी रैम है।  वहीं 8 जीबी इंटरनल मैमोरी है और 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध है। टैबलेट में फोटोग्राफी के लिए 2.0 मेगापिक्सल रियर तथा वीजीए फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिजीफ्लिप ईटी 701 की कीमत 5,999 रुपए है।  कंपनी द्वारा 8.0 इंच में दो टैबलेट लाॅन्च किए गए हैं डिजीफ्लिप एक्सटी801 (Digiflip XT 801) और डिजीफ्लिप एक्सटी811 (Digiflip XT811) तथा दोनों ही टैबलेट में 5.0 मेगापिक्सल रियर और 2.0 मेगापिक्सल फ्

सोनी एक्सपीरिया सी3 डुअल सेल्फी के साथ

सोनी मोबाइल्स (Sony mobiles) ने अपने सी सीरीज पोर्टफोलियों में एक और स्मार्टफोन को शामिल करते हुए सोनी सी3 (Sony C3) लाॅन्च किया है।  सोनी सी3 में सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें आप सेल्फी (Selfie) का शानदार आनंद ले सकते हैं। यह फोन भारतीय बाजार में 1 सितंबर से उपलब्ध होगा जिसकी कीमत 23,990 रुपए है।  सोनी एक्सपीरिया सी3 का वजन 150 ग्राम है तथा एंडराॅयड (Android) आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट पर आधारित है फोन में 720x1280 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.5 इंच का डिसप्ले है तथा इसमें ब्राबिया इंजिन 2 का उपयोग किया गया है।  1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर स्नैपड्रेगन प्रोसेसर के साथ जीपीयू में एड्रिनो 305 पर कार्य करता है तथा 1 जीबी रैम उपलब्ध है। वहीं फोन में 5.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसमें उपयोग किए गए 25एमएम वाइड एंगल लैंस (Wide angle lens) के साथ कम रोशनी (Low light photography) में भी शानदार फोटोग्राफी देने में सक्षम है।  इसके अलावा 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जिसमें आॅटोफोकस (Auto focus) तथा एलईडी फ्लैश (LED Flash) की सुविधा दी गई है। फोन में डुअल सिम (dual sim) सपोर्ट

शियाओमी रेडमी 1एस लाॅन्च, कीमत-5,999 रुपए

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शियाओमी (Xiaomi) ने भारतीय बाजार में अपना कम बजट फोन (Budget phone) रेडमी 1एस (Redmi 1s) लाॅन्च किया है। जिसकी कीमत 5,999 रुपए है तथा 2 सितंबर से फ्लिपकार्ट डाॅट काॅम (Flipkart.com) पर उपलब्ध होगा।  रेडमी 1एस में 1280x720 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.7 इंच का डिसप्ले दिया गया है जिस पर स्क्रैच आदि से बचाव के लिए ड्रेगन ट्रेल ग्लास (Dragan trail glass) का उपयोग किया गया है।  एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.3 जेलीबीन पर आधारित इस फोन में एमआईयूआई 5 इंटरफेस (MIUI 5 interface) जैसे फीचर उपलब्ध हैं।  क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 400 क्वाडकोर प्रोसेसर तथा 8 जीबी इंटरनल मैमोरी है, साथ ही फोन में 64 जीबी एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।  फोटोग्राफी के लिए रेडमी 1एस में 8.0 मेगापिक्सल रियर तथा वीडियों काॅलिंग (Video calling) की सुविधा के लिए 1.6 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। शियाओमी रेडमी 1एस में पावर बैकअप के लिए 2,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।  कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ (Bluetooth), वाईफाई (wifi) व 3जी (3G) नेटवर्क मौजूद हैं। इस खबर को अंग्र

ओपो फाइंड 7 फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध

चाइना की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओपो ने भारतीय स्मार्टफोन ओपो फाइंड 7 को प्रदर्शित किया था। भारत में इसकी बिक्री के लिए कंपनी ने इसे फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिवली लाॅन्च किया है। कंपनी ने इसे भारतीय उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराने के लिए ई-काॅमर्स साइट फ्लिपकार्ट से साझेदारी की है। वैसे भी कई स्मार्टफोन कंपनियां ई-काॅमर्स साइट पर अपने स्मार्टफोन लाॅन्च कर रही है।  ओपो एन1 मिनी भारत में लाॅन्च, कीमत-26,990 रुपए जिनमें मोटोरोली सहित भारतीय बाजार में दस्तक दे चुकी नई स्मार्टफोन कंपनी शियाओमी भी शामिल है। ओपो फाइंड 7 के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 5.5 इंच का क्वाड एचडी डिसप्ले है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.3 पर जेलीबीन पर आधारित इस फोन में 3 जीबी रैम भी उपलब्ध है। फोन से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इस लिंक http://mymobileh.blogspot.in/2014/06/7.html  पर क्लिक करें। ई-काॅमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर ओपो फाइंड 7 की कीमत 37,990 रुपए है। 

अल्काटेल वन टच लाया आइडल और हीरो सीरीज

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अल्काटेल वन टच (Alcatel One Touch) ने मध्यम व उच्च श्रेणी में दो सीरीज भारतीय बाजार में पेश की हैं। अल्काटेल ने इन सीरीज को आइडल (Idol) और हीरो (Hero) का नाम दिया है।  अल्काटेल आइडल सीरीज के स्मार्टफोंस के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें फोटोग्राफी के लिए पिक टू द लेफ्ट (Pick to the left) फंक्शन दिया गया है जिसके द्वारा उपभोक्ता आसानी से फोटो क्लिक कर शेयर कर सकता है।  वहीं इस सीरीज में आपको 4.3 इंच से 5.0 इंच तक फुल एचडी डिसप्ले (HD Display) वाले स्मार्टफोन मिलेंगे। कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए ब्लूटूथ (Bluetooth) व वाईफाई (wifi) की सुविधा है तथा इस सीरीज में आपको 4 जीबी, 8 जीबी और 16 जीबी इंटरनल मैमोरी प्राप्त होगी। किंतु एक्सपेंडेबल मैमोरी की सुविधा नदारद हैं।  वहीं हीरो सीरीज के स्मार्टफोन में 440 पिक्सल के साथ 6.0 इंच का डिसप्ले प्राप्त होगा। कंपनी का कहना है कि इन स्मार्टफोन में आपको डुअल स्क्रीन डिसप्ले (Dual screen display) देखने को मिलेगा। फोटाग्राफी के लिए 13.0 मेगापिक्सल रियर तथा 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।  फोंस में 2 जी

भारत का पहला फायरफाॅक्स स्मार्टफोन

स्पाइस (Spice) रिटेल लिमिटेड ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में पहला फायरफाॅक्स (firefox os) आॅपरेटिंग आधारित स्मार्टफोन लाॅन्च किया है।  स्पाइस फायर वन एमआई-एफएक्स1 (Spice firefox one Mi-fx1) नाम से लाॅन्च किए गए इस स्मार्टफोन को बजट फोन श्रेणी के रूप में पेश किया गया है। फोन की कीमत मात्र 2,299 रुपए है।  स्पाइस फायर वन का मुख्य उद्देश्य फीचर फोन का उपयोग कर रहे 90 प्रतिशत लोगों को स्मार्टफोन का अहसास कराना है। इस फोन को यूरोप, एशिया और लेटिन अमेरिका सहित विश्व के 17 देशों में लाॅन्च किया गया है।  स्पाइस फायर वन एमआई-एफएक्स1 के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो डुअल सिम (Dual sim)  आधारित इस फोन में 8.89 सेमी. का डिसप्ले दिया गया है तथा आॅपरेटिंग के रूप में फायरफाॅक्स तो इसकी खासियत है ही।  वहीं फोन में फोटोग्राफी के लिए 2.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है तथा उपभोक्ताओं को वीडियों काॅलिंग (video calling) का अनुभव देने के लिए 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे की भी सुविधा उपलब्ध है।  फोन में 1 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर है तथा हिंदी, तमिल और बांग्ला सहित कई भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता ह

मोबाइल का पावर हाउस, मैक्स एमएक्स200

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मैक्स (Maxx) ने एमएक्स200 (MX200) लाॅन्च किया है। इस फोन की खास बात यह है कि यह कम बजट का होने के बावजूद शानदार बैटरी बैकअप देने में सक्षम है।  एमएक्स200 में शक्तिशाली बैटरी (Powerful battery) लाइफ के लिए 5200 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 10 से 11 घंटे का टाॅकटाइम देने में सक्षम है।  इसके अतिरिक्त इस फोन को पावर हाउस (Power house) के रूप में भी उपयोग किया जा सकता है। इस फोन के द्वारा आप अपने किसी अन्य फोन को भी चार्ज कर सकते हैं।  फोन के अन्य तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 2.4 इंच का डिसप्ले है तथा डुअल सिम (Dual sim) सपोर्ट दिया गया है। फोन में 8 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। एमएक्स200 में तीन भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी और गुजराती में आसानी से कार्य किया जा सकता है।  कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए फोन में ब्लूटूथ (Bluetooth), वाईफाई (Wifi), जीपीआरएस (GPRS) और एफएम (FM) की सुविधा दी गई है।  भारतीय बाजार में एमएक्स200 की कीमत 1,848 रुपए है। इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस   http://www.mymobile.co.in/news

लावा आइरिस प्रो 30+ लाॅन्च, कीमत-11,990 रुपए

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा (Lava) ने अपने पोर्टफोलियो में एक और फोन शामिल करते हुए आइरिस सीरीज में लावा आइरिस प्रो 30+ (iris pro 30+) लाॅन्च किया है।  भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 11,990 रुपए है। यह फोन भारत में आॅनलाइन साइट अमेजन (Amazon.com) के अलावा सभी रिटेल स्टोर्स (retail store) पर उपलब्ध होगा।  लावा की आॅफिशियली साइट पर इस फोन की कीमत 13,000 रुपए है। फोन में 4.7 इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले (ips display) है जो कि वन ग्लास सोल्यूशन (one glass solution) से कोटेड है।  शानदार परफोर्मेंस के लिए फोन में 1 जीबी रैम के साथ 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर मीडियाटेक 6589 टर्बो प्रोसेसर दिया गया है। डुअल सिम (Dual sim) सपोर्ट है तथा डुअल एलईडी (Dual LED) के साथ 13.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है।  वीडियो काॅलिंग (Video calling) की सुविधा के लिए 3.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। वहीं लावा आइरिस प्रो 30+ में 16 जीबी आंतरिक मैमोरी के अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।  कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए ब्लूटूथ (Bluetooth), वाईफ

एयरटेल 3जी वाईफाई डोंगल दे शानदार स्पीड

लोगों के मध्य इंटरनेट (Internet) की लोकप्रियता को देखते हुए अब बाजार में डोंगल (Dongle) का भी प्रचलन अत्यधिक हो रहा है क्योंकि इसे आसानी से बिना किसी वायर के कहीं भी और कभी भी उपयोग किया जा सकता है।  इसीलिए आज डोंगल का बाजार काफी बढ़ गया है और इसी लोकप्रियता को देखते हुए टेलीकम्यूनिकेशन कंपनी भारती एयरटेल (Bharti airtel) लिमिटेड ने 3जी वाईफाई डोंगल (3g wifi dongle) लाॅन्च किया है जो कि केवल दिल्ली और एनसीआर में ही उपलब्ध होगा।  एयरटेल 3जी वाईफाई डोंगल में एचएसपीएस+ (HSPA+) तकनीक का उपयोग किया गया है तथा उपभोक्ता 21 एमबीपीएस (21 mbps) की गति से डाटा डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें दिए गए वाईफाई हाॅटस्पाॅट (wifi hotspot) का कहीं भी उपयोग किया जा सकता है। एयरटेल डोंगल से आप एक साथ पांच डिवाइस जैसे मोबाइल, टैबलेट और लैपटाॅप आदि कनेक्ट कर सकते हैं। एयरटेल  डोंगल से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इस लिंक http://www.airtel.in/beta/forme/wireless-internet/3g-dongle पर क्लिक करें।  

आईबाॅल लाया सुपर स्लिम टैबलेट

आईबाॅल (iball) अपने उपभोक्ताओं की पसंद व आवश्यकता को ध्यान में रखकर हर बार कुछ नया लेकर आती है। तो चाहें वह स्मार्टफोन हो या फिर टैबलेट।  इस बार भी कंपनी ने इनोवेशन (innovation) व आधुनिक तकनीक से लैस टैबलेट आईबाॅल स्लाइड 3जी 7345क्यू-800 (iball slide 3g 7345-800) लाॅन्च किया है।  डुअल सिम (dual sim) आधारित इस टैबलेट में स्लिम बाॅडी (Slim body) के साथ मैटेलिक गिल्ट (metallic gilt body) का उपयोग किया गया है। साथ ही टैबलेट में दिए गए 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर कोर्टेक्स ए7 प्रोसेसर (Quadcore cortex a7 processor) के द्वारा मल्टिटाॅस्किंग (multitasking) का आनंद लिया जा सकता है।  टैबलेट के अन्य तकनीकी पक्षों पर नजर डालें तो इसमें 1280x800 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 7.0 इंच का आईपीएस डिसप्ले है। 1 जीबी रैम तथा 8 जीबी इंबिल्ट स्टोरेज के अलावा 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।  एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android kitkat) पर आधारित आईबाॅल स्लाइड 3जी 7345क्यू-800 में फोटोग्राफी के लिए 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। वीडियों काॅलिंग (video calling) की सुविधा के लिए 2

इक्जिगो डाॅट काॅम अब विंडोज पर भी उपलब्ध

भारत का अत्यधिक लोकप्रिय ट्रेवल एप्लिकेशन (Travel application) इक्जिगो डाॅट काॅम (ixigo.com) एप्लिकेशन अब उपभोक्ताओं को विंडोज फोन (Windows phone) पर भी उपलब्ध होगा। इससे पहले यह केवल एंडराॅयड (Android) और आईओएस (ios) के लिए ही उपलब्ध था।  इस एप्लिकेशन के द्वारा आप आसानी से फ्लाइट (Flight) टिकट की कीमत के बारे में जानने के अलावा उन्हें कंपेयर (Compare) भी कर सकते हैं। वहीं यह एप्लिकेशन बेहतरीन होटल, बस, ट्रेन आदि से भी जुड़ी जानकारियां मुहैया कराता है।  साथ ही यह उपयोग करने में बेहद ही साधारण भी है। इक्जिगो एप में भारत समेत दुनिया के लगभग 300,000 से भी अधिक होटल की जानकारी और कीमत दी गई है। इस एप्लिकेशन के द्वारा आप पीएनआर स्टेटस ट्रेन नोटिफिकेशंस आदि भी पता कर सकते हैं। 

सेल्फी का आनंद दे कार्बन टाइटेनियम एस19

आज कल सेल्फी (Selfie) लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है जिसे देखो वही सेल्फी का दिवाना है। लोगो के इसी दिवानेपन और आवश्यकता को देखते हुए कार्बन (Karbonn) ने टाइटेनियम एस19 (titanium s19) भारतीय बाजार में लाॅन्च किया है। जो कि उपभोक्ताओं को शानदार सेल्फी का आनंद देने में सक्षम है।  कंपनी द्वारा लाॅन्च किया गया यह फोन कंपनी की आॅफिशियली साइट पर फिलहाल उपलब्ध नहीं है किंतु उपभोक्ता इसे आॅनलाइन साइट्स (Online site) से खरीद सकते हैं।  कार्बन टाइटेनियम एस19 के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 720x1280 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.0 इंच का डिसप्ले है जो कि वन ग्लास सोल्यूशन (One Glass Solution) से कोटेड है।  फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore processor) तथा 1 जीबी रैम है। फोटोग्राफी के लिए 13.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है तथा वीडियो काॅलिंग (Video calling) के लिए 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।  एंडरॉयड ऑपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android kitkat) पर आधारित इस फोन के कैमरे में एलईडी फ्लैश (LED Flash) की सुविधा उपलब्ध है। कार्बन टाइटेनियम एस19 में 8 जीबी आंतर

लावा आइरिस 360 म्यूजिक, कीमत-4,799 रुपए

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा (Lava) ने अपने आइरिस (iris) सीरीज पोर्टफोलियों में एक और फोन को शामिल करते हुए आइरिस 360 म्यूजिक (lava iris 360 music) लाॅन्च किया है। फोन को बेहतर व शानदार डिवाइस के साथ बजट फोन (Budget phone) के रुप में पेश किया गया है।  भारतीय बाजार में इसकी कीमत मात्र 4,799 रुपए है। डुअल सिम (Dual sim) आधारित इस फोन में 1 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर प्रोसेसर (Dualcore processor) दिया गया है तथा एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2 जेलीबीन पर आधारित है।  फोन में 320x480 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 3.5 इंच का डिसप्ले है। फोटोग्राफी के लिए फ्लैश (Flash) के साथ 3.2 मेगापिक्सल रियर कैमरा उपलब्ध है वहीं वीडियों काॅलिंग (video calling) की सुविधा के लिए वीजीए फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।  312 एमबी रैम तथा 4 जीबी रोम के अतिरिक्त फोन में माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीआरएस और 3जी मौजूद हैं। 

जियोनी पायनियर पी4 में होगा किटकैट अपडेट

चाइना की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी (Gionee) ने अपने स्मार्टफोन पायनियर पी4 (pioneer P4) में एंडराॅयड (Android) आॅपरेटिंग का नया वर्जन 4.4 किटकैट (Kitkat) पर अपडेट (Update) करने की घोषणा की है। यह अपडेट ओवर द एयर के साथ 808 एमबी आकार पर अपडेट होगा।  फोन को एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2 जेलीबीन पर लाॅन्च किया गया था। इससे पहले कंपनी ईलाइफ ई7 मिनी (Elife E7 mini) और ईलाइफ एस 5.5 (Elife S5.5) में एंडराॅयड किटकैट अपडेट कर चुकी है। कंपनी द्वारा अपडेट किए गए पायनियर पी4 में अपडेट के साथ ही होम स्क्रीन ले-आउट व कुछ एप में भी बदलाव नजर आएंगे।  जियोनी की आॅफिशियली साइट पर पायनियर पी4 की कीमत 8,999 रुपए है। फोन के तकनीकी पक्ष की जानकारी के लिए इस लिंक http://mymobileh.blogspot.in/2014/04/4_14.html पर क्लिक करें। साथ ही इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर जाएं।   http://www.mymobile.co.in/news/gionee-pioneer-p4-got-android-4-4-kitkat-update/  

इंटेक्स की नई पेशकश एक्वा स्टाइल प्रो

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में इंटेक्स (Intex) द्वारा एक्वा स्टाइल प्रो (Aqua style pro) लाॅन्च किया गया है जो कि शानदार फीचर्स से लैस है तथा फोन की कीमत मात्र 6,990 रुपए है।  इंटेक्स एक्वा स्टाइल प्रो एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4.2 किटकैट (Android kitkat) पर आधारित है तथा फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore processor)  दिया गया है।  फोन में 480x854 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.5 इंच का आईपीएस डिसप्ले (IPS Display) है। डुअल सिम (Dual sim) सपोर्ट के साथ एक्वा स्टाइल प्रो में 8 जीबी रोम तथा 1 जीबी रैम के अतिरिक्त 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर की सुविधा उपलब्ध है।  फ्लैश (Flash) के साथ 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है तथा वीडियो काॅलिंग (Video calling) की सुविधा के लिए 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। फोटोग्राफी को और भी बेहतर करने के लिए कंटिन्यूस शाॅट (Continuous shot), स्क्रीन मोड (Screen mode) व आॅटो फोकस (Auto focus) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।  कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस और एज मौजूद हैं। वहीं पावर बैकअप के लिए 1800 एमएएच की बैटरी द

सेलकाॅन कैंपस मिनी ए350, कीमत-3,799 रुपए

भारतीय स्मार्टफोन कंपनी सेलकाॅन (Celkon) ने अपने पोर्टफोलियों में एक और फोन शामिल करते हुए कैंपस मिनी ए350 (Campus mini a350) लाॅन्च किया है।  फिलहाल यह फोन कंपनी की साइट पर उपलब्ध नहीं है। सेलकाॅन कैंपस मिनी ए350 एंडरॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android kitkat) पर आधारित है तथा इससे पहले भी कंपनी इस आॅपरेटिंग पर आधारित मिलेनियम डेजल क्यू44, सिग्नेचर टू ए500, मिलेनियम ईलाइट क्यू44, कैंपस ए35के आदि लाॅन्च कर चुकी है।  कंपनी द्वारा अब लाॅन्च किए गए स्मार्टफोन कैंपस मिनी ए350 में डुअल सिम (Dual sim) सपोर्ट दिया गया है तथा फोन में 320x480 पिक्सल रेजल्शून वाला 3.5 इंच टीएफटी डिसप्ले (TFT Display) है।  फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज का डुअल कोर (Dual core)  मीडियाटेक एमटी6572एम प्रोसेसर दिया गया है तथा 256 एमबी रैम उपलब्ध है। वहीं फोटोग्राफी के लिए फ्लैश (flash) के साथ 3.2 मेगापिक्सल रियर कैमरा है तथा वीडियो काॅलिंग (Video calling) की सुविधा के लिए 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।  सेलकाॅन कैंपस मिनी ए350 में 512 एमबी रैम है किंतु कंपनी द्वारा एक्सटर्नल स्टोरेज सपोर्ट की कोई

न्यूज़ और मेल का खेल, नया याहू मेल

अब याहू (#Yahoo) ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए भारतीय बाजार में मोबाइल एप्लिकेशन (Mobile application) लाॅन्च किया है।  याहू मेल एप (Yahoo mail app) नाम से लाॅन्च किए गए इस मोबाइल एप का उपयोग न सिर्फ अपने मेल (mail) पढ़ने के लिए कर सकते हैं बल्कि सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है।  आप इसे मल्टिटेलेंटेड एप (Multi-talented) भी कह सकते हैं क्योंकि इसमें आप रोजाना के समाचार, मेल, मौसम (weather) तथा अन्य कई जानकारी एक साथ एक ही जगह प्राप्त कर सकते हैं।  इसका उपयोग बेहद ही साधारण है केवल एक क्लिक से आपको सभी जानकारी मिल जाएगी। एंडराॅयड (Android) उपभोक्ता इसे गूगल प्ले (Google Play) के द्वारा मुफ्त डाउनलोड (free download) कर सकते हैं।  साथ ही इसे एप स्टोर (App Store) से भी डाउनलोड किया जा सकता है। याहू मेल एप के द्वारा आपको समाचार, जानकारी आदि के लिए अलग अनुभव प्राप्त होगा। 

ब्लैकबेरी संग मनाएं स्वतंत्रता दिवस

भारतीयों के लिए स्वतंत्रता दिवस (independence Day) के मौके को और भी खास बनाने के लिए स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी (Blackberry) ने कुछ आॅफर (Offer) लाॅन्च किए हैं।  यह आॅफर ब्लैकबेरी के प्रचलित एप्लिकेशन (Application) पर उपभोक्ताओं को 50 प्रतिशत डिस्काउंट (50% discount) के साथ उपलब्ध होगा। इसके अंतर्गत गेम्स (Games) और वाॅलपेपर (wall paper) शामिल हैं तथा आॅफर 11 अगस्त से शुरू होकर 25 अगस्त तक उपलब्ध होगा।  इससे जुड़ी अन्य जानकारी ब्लैकबेरी की आॅफिशियली साइट http://appworld.blackberry.com/webstore/product/1/?lang=en&countrycode=IN  से प्राप्त कर सकते हैं। ब्लैकबेरी के इस स्वतंत्रता दिवस आॅफर का आनंद ब्लैकबेरी ओएस 7 (Blackberry OS 7) और ब्लैकबेरी ओएस 10 (Blackberry OS 10) पर पर लिया जा सकता है।  ब्लैकबेरी 10 के आॅफर्स पर मिलने वाले कुछ खास एप्लिकेशंस इंस्टावेन्यू माई आईट्यून फाॅर ब्लैकबेरी 10 पेपर पुशर स्कैनर कैमरा+ ब्लैकबेरी 7 के आॅफर्स पर मिलने वाले कुछ एप्लिकेशन फोटो इफेक्ट सैवन सिंपल क्लिन 7 विद ब्लैकबेरी 10 आइकाॅन

भारत की पहली मोबाइल वाॅलेट सर्विस

भारत की आॅक्सीजन सर्विस (Oxigen Service) प्राइवेट लिमिटेड पेमेंट साॅल्यूशन (payment solution) के लिए जानी जाती है। अब कंपनी ने मोबाइल उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारत की पहली सोशल मोबाइल वाॅलेट सर्विस ‘ ऑक्सीजन वाॅलेट ’ (Oxigen Wallet) लाॅन्च की है।  लाॅन्च की गई इस सर्विस के द्वारा आप सोशल नेटवर्क जैसे फेसबुक (Facebook), ट्विटर (Twitter), व्हाट्सएप (whatsapp) और गूगल प्लस (google+) पर अपने दोस्तों व परिवार के साथ पैसे शेयर कर सकते हैं।  इसका उपयोग मोबाइल रिचार्ज व बिल पेमेंट (bill payment) के लिए भी किया जा सकता है। एंडराॅयड (android) व आईओएस (ios) उपभोक्ता आॅक्सीजन वाॅलेट एप्लिकेशन (Application) को मुफ्त डाउनलोड (free download) कर सकते हैं।  आॅक्सीजन वाॅलेट एप्लिकेशन से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए http://www.myoxigen.com/  यहां क्लिक करें।   

अल्काटेल ने मिलाया ब्राइटप्वाइंट से हाथ

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अल्काटेल (Alcatel one touch) स्मार्टफोन बाजार में अपनी जगह बना रही है तथा इसे और अधिक मजबूत करने के लिए कंपनी ने ब्राइटप्वाइंट (Brightpoint) से हाथ मिलाया है। ब्राइटप्वाइंट तकनीकी क्षेत्र में साॅल्यूशन, तकनीकी साझेदारी, मोबिलिटी (Mobility) और सप्लाई चेन साॅल्यूशन के तौर पर जानी जाती है। टेलीकाॅम सेक्टर (telecom sector) में अल्काटेल वन टच व ब्राइटप्वाइंट की इस साझेदारी का उद्येश्य अल्काटेल मोबाइल फोंस को बाजार में अत्यधिक लोकप्रिय करना है तथा बेहतरीन क्वालिटी व स्टाइलिश प्रोडेक्ट (Stylish product) को लगभग सभी भारतीय उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जा सके। अल्काटेल के डिवाइस स्टाइलिश होने के साथ उपयोग में काफी सरल है तथा उपभोक्ताओं को आवश्यकता को संतुष्ट करने में भी सक्षम हैं। ब्राइटप्वाइंट ग्लोबल बाजार (global market) में सप्लाई चेन और होलसेल (wholesale) मोबाइल डिस्ट्रीब्यूटर के तौर पर जानी जाती है और अब कंपनी अल्काटेल वन टच स्मार्टफोन (smartphone) व फीचर फोन (Feature phone) को पश्चिमी और दक्षिणी भारत में डिस्ट्रीब्यूट करेगी। 

व्यूक्लिप पर लें फिल्मों का आनंद

व्यूक्लिप एप्लिकेशन (Vuclip application) के द्वारा अब उपभोक्ता राजश्री प्रोडेक्शन (Rajshri production) की 50 से भी अधिक शानदार फिल्मों जैसे हम आपके है कौन, मैंने प्यार किया, विवाह और हम साथ-साथ के म्यूजिक वीडियों डाउनलोड (download) कर सकते हैं।  व्यूक्लिप और राजश्री इंटरटेनमेंट की साझेदारी (partnership) के बाद इसकी घोषणा की गई है। राजश्री इंटरटेनमेंट के कंटेंट देखने के लिए मोबाइल उपभोक्ता आसानी से एम.व्यूक्लिप.काॅम (m.vuclip.com) पर जाकर किसी भी डिवाइस के माध्यम से व्यक्लिप एप को एंडराॅयड और जावा पर डाउनलोड कर सकते हैं। व्यूक्लिप के सीओओ अरूण प्रकाश का कहना है कि "भारतीय समाज में म्यूजिक और फिल्मों का गहरा प्रभाव है खासतौर पर युवाओं के लिए। इसीलिए हमारी इस साझेदारी से उपभोक्ता फिल्मों का बेहतरीन आनंद ले सकते हैं।" राजश्री इंटरटेनमेंट के जनरल मैनेजर इंद्रपाल सिंह का कहना है कि "इस साझेदारी के बाद अब मोबाइल उपभोक्ता पूरी फिल्म अपने मोबाइल पर ही आसानी से देख सकते हैं। उपभोक्ता 3.5 इंच की स्क्रीन पर इसका आनंद ले सकतें हैं।" 

स्टार वार 2: अब होगा वार हवा से हवा में

एक्शन गेम (Action Game) में जब तक जी भर के बमबारी न हो तब तक मजा नहीं आता। आप भी एक्शन गेम के शौकीन हैं और चाहते हैं कि ऐसा गेम हो जहां चारों ओर बम की वर्षा हो रही हो तो स्टार वार 2 (Star War 2 ) एक शानदार गेम कहा जा सकता है। गेम खेलना बेहद ही आसान है, लेकिन गेम को बचाए रखना उतना ही मुश्किल। स्टार वार 2 (Star War 2) गेम में आपको लड़ाई बंदूक और तलवार से नहीं लड़नी है बल्कि अत्यधुनिक तकनीक से लैस फाइटर प्लेन से हमला करना है।  हालांकि ऐसा नहीं है कि आपके दुश्मन कमजोर हैं बल्कि उनके पास भी उतने ही शानदार फाइटर प्लेन हैं जो आप पर बम बरसा रहे होंगे। बीच-बीच में तो कुछ ऐसे प्लेन से आप पर हमला किया जाएगा जो बेहद ही भारी-भरकम और आपके प्लेन से कई गुणा ज्यादा ताकतवर होंगे। इन सब हमलों को झेलते हुए आपको आगे बढ़ते जाना है और दुश्मनों के छक्के छुड़ाने हैं। आपके पास सबसे बड़ी ताकत है आपका फाइटर प्लेन। जितनी तेजी से वह बम बरसाएगा उतनी तेजी से दूसरी तरफ से हमला नहीं होगा।  एप्लिकेशन रिव्यू : पेपरस गेम को कंट्रोल करने के लिए आपको ज्यादा मशक्कत नहीं करनी है बल्कि अपने प्ल

एमकैट स्पीकर के साथ भरपूर मस्ती

थोड़ी सी मस्ती, थोड़ी सा मजा और भरपूर आनंद यदि आपको एक स्पीकर से ही मिल जाए तो माहौल ही बदल जाए।  जी हां अब आपको पार्टी करने से पहले म्यूजिक (Music) सिस्टम आदि के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।  एमकैट  (amkette) ने अपने उपभोक्ताओं के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए जेज़ी थ्री इन वन (Jazzy 3 in one) ब्लूटूथ स्पीकर  एमकैट  पिक्सी (Amkette Pixie) लाॅन्च किया है।  इस स्पीकर के शानदार वाॅल्यूम के साथ अब आप अपने घर पर जब चाहें डांस पार्टी कर सकते हैं। इसे उपयोग करना काफी आसान है तथा यह उच्च क्वालिटी (High quality) का म्यूजिक देने में सक्षम है।  एमकैट  पिक्सी के अन्य फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें ब्लूटूथ (bluetooth) की सुविधा तो है ही साथ ही कई फंकी रंगों का उपयोग किया गया है। इस स्पीकर में खूबसूरत मल्टीकलर (Multi color) सिलिकाॅन कवर का उपयोग किया गया है जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार बदल भी सकते हैं। एमकैट  पिक्सी ब्लूटूथ वायरलैस स्पीकर (wireless speaker) में माइक्रोफोन (Microphone) की सुविधा मौजूद है जिसके माध्यम से आप आसानी से काॅलिंग का भी उपयोग कर सकते है

लुमिया में सस्ता फोन, नोकिया लुमिया 530

माइक्रोसाॅफ्ट (Microsoft) ने विश्व की प्रचलित स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया (Nokia) के लुमिया (Lumia) सीरीज में अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन भारत में लाॅन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 7,199 रुपए है। नोकिया लुमिया 530 डुअल सिम (Nokia Lumia 530 Dual sim) नाम से लाॅन्च किया गया यह फोन नोकिया की आॅफिशियली साइट पर उपलब्ध है।  फोन में 480x854 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.0 इंच का डिसप्ले है तथा यह विंडोज आॅपरेटिंग 8.1 (Windows 8.1) पर कार्य करता है।  नोकिया लुमिया 530 डुअल सिम में 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर (quadcore) के साथ क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 200 प्रोसेसर (Qualcomm snapdragan) का उपयोग किया गया है।  फोन में 512 एमबी रैम तथा 4जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। साथ ही फोन में 15 जीबी मुफ्त क्लाउड स्टोरेज (Cloud Storage) भी दिया गया है।  फोटोग्राफी के लिए फिक्स्ड फोकस (fixed focus) के साथ 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा उपलब्ध है। 1430 एमएएच की बैट री   दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 3 जी नेटवर्क पर 10 घंटे का टा

आइडिया ने पेश किए दो 3जी स्मार्टफोन

भारत में अत्यधिक लोकप्रिय टेलीकाॅम कंपनी आइडिया सेलुलर (idea cellular) ने दो स्मार्टफोन अल्ट्रा प्लस (idea ultra+) और आइडिया फैब (idea FAB) लाॅन्च किए हैं। दोनों ही फोंस में 3जी नेटवर्क (3G network) तथा डुअल सिम (dual sim) सपोर्ट की सुविधा दी गई है। आइडिया अल्ट्रा+ में गोरिल्ला ग्लास (gorilla glass) से कोटेड 5.0 इंच का डिसप्ले है तथा 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (quadcore processor) दिया गया है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2 जेलीबीन आधारित इस फोन में 1 जीबी रैम तथा 4 जीबी रोम के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश (LED Flash) के साथ 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है तथा वीडियों काॅलिंग (video calling) की सुविधा के लिए वीजीए फ्रंट कैमरा (VGA Front Camera) उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए 2,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं आइडिया फैब में 480x800 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.0 इंच का डिसप्ले है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2 जेलीबीन पर आधारित यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर प्रोसेसर (dualcore processor) पर कार्य

स्वतंत्रता दिवस पर कार्बन ने की कीमत कम

भारतीय बाजार में तेजी से प्रचलित हो रही स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन (Karbonn) ने अपने पोर्टफोलियो में दो नए स्मार्टफोन को शामिल किया है।  ट्रू आॅक्टाकोर प्रोसेसर (true octacore processor) पर आधारित कार्बन टाइटेनियम आॅक्टेन (Titanium octane) और टाइटेनियम आॅक्टेन प्लस (titanium octane plus) स्मार्टफोंस को खासतौर पर स्वतंत्रता दिवस के मौके को ध्यान में रखकर  इनकी कीमत कम की गई है  साथ ही दोनों ही फोन आॅनलाइन साइट स्नैपडील (Snapdeal) पर ही उपलब्ध होंगे। फोन के तकनीकी पक्ष की बात करें तो टाइटेनियम आॅक्टेन प्लस में 5.0 इंच का आईपीएस डिसप्ले (IPS Display) है तथा एंडराॅयड आॅपरेटिंग के नए वर्जन 4.4 किटकैट (Android kitkat) पर आधारित है।  फोन में 1.7 गीगाहर्ट्ज कोर्टेक्स ए7 आॅक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 2जीबी रैम तथा 16जीबी आंतरिक स्टोरेज की सुविधा दी गई है। वहीं फोन में 32जीबी एक्सपेंडेबल डाटा उपयोग किया जा सकता है।  डुअल सिम (dual sim) सपोर्ट के साथ फोटोग्राफी के लिए 16.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा तथा 8.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।  कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 3जी

सैलकाॅन मिलेनियम डेजल क्यू44 पर 500 एमबी डाटा मुफ्त

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सेलकाॅन (Celkon) ने स्मार्टफोन बाजार में मिलेनियम सीरीज में डेजल क्यू44 (dazzle Q44) लाॅन्च किया है। जिसकी कीमत 6,499 रुपए है तथा यह सभी रिटेल स्टोर्स (Retail Store) व ई-काॅमर्स (E-Commerce sites) साइट्स पर उपलब्ध होगा।  सेलकाॅन व एयरटेल (Airtel) की साझेदारी होने के कारण मिलेनियम डेजल क्यू44 लेने वाले उपभोक्ताओं को एयरटेल प्रीपेड (Prepaid) नंबर पर 500 एमबी डाटा मुफ्त (free data) प्राप्त होगा जो कि 3जी नेटवर्क (3G network) पर उपलब्ध होगा।  साथ ही मुफ्त डाटा की वैधता फोन खरदीने के बाद शुरूआती दो महीने के लिए ही उपलब्ध होगी। फोन के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 800x480 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.0 इंच का आईपीएस डिसप्ले (IPS Display) दिया गया है।  एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4.2 किटकैट (Android kitkat) पर आधारित सेलकाॅन मिलेनियम डेजल क्यू44 में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर कोर्टेक्स ए7 प्रोसेसर (Quadcore processor) है। 1 जीबी रैम तथा 8 जीबी इंबिल्ट मैमोरी के अतिरिक्त 64 जीबी एक्पेंडेबल मैमोरी का उपयोग किया जा सकता है।  डुअल सिम (dual sim) आधा

मोबाइल डॉक्टर (Mobile Doctor)

मेरे पास नोकिया 5130 सी-2 (Nokia 5130 C-2) एक्सप्रेस म्यूजिक है। मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि बैकअप (Backup) के द्वारा रिस्टोर (restore) करूं किंतु जब फोन को स्विच आॅफ कर आॅन करता हूं तो वह कांटेक्ट सर्विस दर्शाता है। कृप्या मुझे बताए कि मेरा फोन किस प्रकार नाॅर्मल स्टेज पर आएगा। -रोनल्ड मन्गंग यदि आप अपने डाटा का बैकअप चाहते हैं तो फोन में हार्ड रिसेटिंग (Hard Reset) का उपयोग कर सकते हैं। यह आपके फोन के पूरे डाटा (Data Remove) को रिमूव कर देगा। यदि इसके बाद भी डाटा बैकअप (Data Backup) न हो तो हम आपको नोकिया सर्विस सेंटर (Nokia service center) जाने की सलाह देंगे। यह कोई साॅफ्टवेयर (Software) की समस्या हो सकती है। 

आ गया एस5 का छोटा अवतार

स्मार्टफोन (Smartphone) बाजार में गिरते शेयर को लेकर भले ही सैमसंग (#Samsung) की लाख अलोचनाएं हों लेकिन कंपनी के हौसले कम नहीं हुए हैं। हाल में सैमसंग ने अपने बहुप्रचलित माॅडल गैलेक्सी एस5 (Samsung Galaxy S5) का छोटा संस्करण गैलेक्सी एस5 मिनि (Samsung Galaxy S5 Mini) को भारतीय बाजार में पेश किया है। हालांकि सैमसंग गैलेक्सी एस 5 मिनी ( Samsung Galaxy S5 Mini ) को लेकर चर्चाएं बहुत पहले से थीं और कंपनी ने फोन को प्रदर्शित कर इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया है। कार्बन टाइटेनियम एस99 गैलेक्सी एस5 मिनि (Galaxy S5 mini) में 4.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जबकि गैलेक्सी एस 5 में 5.1 इंच का डिस्पले दिया गया था। एस 5 की तरह मिनि भी आईपी67 (IP67) सर्टिफाइड है जो फोन को धूल और पानी से बचाता है। कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड इसकी स्क्रीन रगड़ अवरोधक है। जहां तक स्क्रीन रेजल्यूशन की बात है तो सैमसंग गैलेक्सी एस 5 में फुल एचडी डिसप्ले (1080x1920 पिक्सल रेजल्यूशन) था वहीं मिनि का स्क्रीन रेजल्यूशन (720X1200 पिक्सल) कम है। सैमसंग गैलेक्सी एस 5 मिनी की इंटरनल मैमोरी 16 जीबी है और इसमें