एलजी इलेक्ट्राॅनिक्स (LG Electronics) ने सबसे पहले जी फ्लैक्स नाम से कर्व फोन (Curve Phone) को स्मार्टफोन बाजार में उतारा। जो कि कर्व बाॅडी के साथ ही काफी आकर्षित डिजाइन का था। वहीं अब कंपनी ने कर्व बाॅडी के साथ एलजी जी फ्लैक्स 2 (Lg G Flex 2) प्रदर्शित किया है।
एलजी ने इस फोन को तकनीक के सबसे बड़े मेले सीईएस (CES 2015) में प्रदर्शित किया है। एलजी जी फ्लैक्स 2 में स्टाइलिश कर्व डिजाइन के साथ बूस्ट स्पीकर दिया गया है। साथ ही यह डिवाइस 64 बिट्स आॅक्टाकोर (Octacore Processor) के साथ क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 810 प्रोसेसर पर कार्य करता है।
एलजी जी फ्लैक्स 2 में 5.5 इंच का फुल एचडी डिसप्ले (Full HD Display) दिया गया है तथा यह फोन एंडराॅयड के नए वर्जन 5.0 लोलीपाॅप (Android Lollipop) पर आधारित है। फोन में दिए गए 4जी एलटीई (4G LTE) नेटवर्क के द्वारा तीव्र गति से इंटरनेट (Internet) सुविधा का आनंद लिया जा सकता है।
कंपनी के अनुसार एलजी जी फ्लैक्स 2 में दी गई 3,000 एमएएच की बैटरी अच्छा बैटरी बैकअप देने में सक्षम है। फोन में मैमोरी के लिए 2 जीबी रैम तथा 16 जीबी आंतरिक स्टोरेज है। इसके अलावा अतिरिक्त स्टोरेज की सुविधा के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लाॅट दिया गया है। जिसमें 2 टीबी तक मैमोरी कार्ड उपयोग किया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए एलजी जी फ्लैक्स 2 में आॅटो फोकस (Auto Focus) के साथ 13.0 मेगापिक्सल रियर दिया गया है। वहीं 2.1 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के द्वारा वीडियो काॅलिंग (Video Calling) का भी आनंद लिया जा सकता है। प्रदर्शन के दौरान एलजी द्वारा फोन की कीमत से जुड़ी कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई गई है।
Comments
Post a Comment