भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एचपी (HP) ने स्ट्रीम सीरीज में नया टैबलेट स्ट्रीम 8 लाॅन्च किया है। एचपी स्ट्रीम 8 विंडोज 8.1 आॅपरेटिंग (Windows 8.1 OS) पर आधारित है तथा डिवाइस में 1.8 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर इंटेल एटाॅम प्रोसेसर (Quadcore Intel Atom Processor) दिया गया है।
एचपी स्ट्रीम 8 (HP Stream 8) में 1280x800 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 8.0 इंच का आईपीएस डिसप्ले (IPS Display) है। डिवाइस में 1जीबी डीडीआर3 रैम तथा 32जीबी इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। इसके अलावा अतिरिक्त स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32 जीबी तक डाटा स्टोर किया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए एचपी स्ट्रीम 8 में आॅटोफोकस (Auto Focus) के साथ 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के द्वारा वीडियों कॉलिंग (Video Calling) की सुविधा का भी आनंद लिया जा सकता है।
उपभोक्ताओं के लिए वाॅयस काॅलिंग (Voice Calling) की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने एचपी स्ट्रीम 8 टैबलेट में सिंगल सिम पोर्ट दिया है जो कि 3जी नेटवर्क को सपोर्ट करने में सक्षम है। डिवाइस में मौजूद 4000 एमएएच की बैटरी 8 घंटे 20 मिनट की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है।
कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर एचपी स्ट्रीम 8 में ब्लूटूथ, वाईफाई, यूएसबी और जीपीएस दिए गए हैं। एचपी स्ट्रीम 8 को एचपी स्टोर के अलावा ईकाॅमर्स साइट (E-Commerce Site) से भी खरीदा जा सकता है। भारतीय बाजार में एचपी स्ट्रीम 8 की कीमत 16,990 रुपए है।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:- http://www.mymobile.co.in/news/hp-comes-stream-8-tablet-rs-16990/
Comments
Post a Comment