मदरबोर्ड के क्षेत्र में उपभोक्ताओं के मध्य अत्यधिक लोकप्रिय कंपनी असूस (Asus) ने स्मार्टफोन बाजार में भी अपनी एक महत्वपूर्ण जगह बना ली है। असूस जेनफोन 5 (Asus Zenfone 5) अपने शानदार फीचर्स के कारण उपभोक्ताओं द्वारा काफी पसंद किया गया। इसके अलावा कंपनी के लैपटाॅप (Laptop) व टैबलेट (Tablet) भी काफी लोकप्रिय रहे हैं।
वहीं अब असूस ने विंडोज आॅपरेटिंग (Windows OS) आधारित ट्रांसफार्मर बुक ची (Transformer book Chi) सीरीज तीन टैबलेट का प्रदर्शन किया है। तीनों ही डिवाइस दिखने में आकर्षित होने के साथ ही क्वाडकोर (Quadcore) के साथ इंटेल कोर एम प्रोसेसर (intel core m processor) पर कार्य करते हैं।
डिवाइस विंडोज 8.1 (windows 8.1) आॅपरेटिंग पर आधारित हैं। कंपनी द्वारा पेश किए गए डिवाइस काफी फ्लैक्सिबल (flexible) है जिनका उपयोग कभी भी कहीं भी अपनी सुविधा के अनुसार किया जा सकता है।
असूस ट्रांसफार्मर बुक टी300 ची (Asus Transformer book T300 Chi), असूस ट्रांसफार्मर बुक टी100 ची (Asus Transformer Book T100 Chi) और असूस ट्रांसफार्मर बुक टी90 ची (Asus Transformer Book T90 Chi) नाम से प्रदर्शित किए गए तीनों डिवाइस में ट्रूविविड तकनीक के साथ आईपीएस डिसप्ले (IPS Display) का उपयोग किया गया है।
जो कि ब्राइटनैस (Brightness) के साथ शानदार व्यू एंगल देने में सक्षम है। डिवाइस की साउंट क्वालिटी भी काफी बेहतर है और इन्हें उपभोक्ता टैबलेट व लैपटाॅप दोनों तरीको से आसानी से उपयोग कर सकता है।
ची सीरीज डिवाइस यूएसबी 3.0 कनेक्टिविटी आॅप्शन दिया गया है। फिलहाल फोन की उपलब्धता और कीमत से जुड़ी कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई है। किंतु उम्मीद है कि जल्द ही असूस ची सीरीज के तीनों डिवाइस बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
Comments
Post a Comment