चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शिआयोमी (Xiaomi) ने भारतीय बाजार में एमआई 4 स्मार्टफोन लाॅन्च कर दिया है। जो कि केवल ईकाॅमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर 19,999 रुपए में उपलब्ध होगा। उपभोक्ता फोन का रजिस्ट्रेशन आज से ही शुरू कर सकते हैं।
शिआयोमी एमआई 4 (Xiaomi Mi 4) में 1920x1080 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.0 इंच का आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। यह फोन 2.5 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर के साथ स्नैपड्रेगन 801 प्रोसेसर पर कार्य करता है तथा 3 जीबी रैम मौजूद है। साथ ही एड्रीनो 330 ग्राफिक्स इंजिन दिया गया है।
शिआयोमी एमआई 4 में फोटोग्राफी के लिए 13.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें बीएसआई सोनी एक्समोर (BSI Sony Exmor), आईएसओ, व्हाइट बैलेंस, फोकस एरिया, फेस डिटेक्शन जैसे खास कैमरा फीचर्स भी दिए गए हैं। वहीं फोन में उपलब्ध 8.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के माध्यम से वीडियो काॅलिंग के अलावा शानदार सेल्फी (Selfie) का भी आनंद लिया जा सकता है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट पर शियाओमी एमआई 4 में 16 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन में 3080 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 2जी नेटवर्क पर 280 घंटे का टाॅकटाइम देने में सक्षम है। साथ ही कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी एलटीई के अलावा ब्लूटूथ, वाईफाई, एज और जीपीआरएस मौजूद हैं।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- http://www.mymobile.co.in/news/xiaomi-mi4-with-4g-lte-at-rs-19999/
Comments
Post a Comment