डीटीएच (DTH) (डाॅयरेक्ट टू होम) आॅपरेटर के रूप में लोकप्रिय कंपनी टाटा स्काई (Tata Sky) ने भारतीय बाजार में 4के सेटअप बाॅक्स (4K Setup box) लाॅन्च किया है। जो कि भारत का पहला 4के सेटअप बाॅक्स होगा।
इस सेटअप बाॅक्स के माध्यम से सब्सक्राइबर अल्ट्रा एचडी 4के पिक्चर क्लेरिटी के रूप में किक्रेट (Cricket) मैच का आनंद ले सकते हैं। सब्सक्राइबर टाटा स्काई 24x7 हेल्पलाइन (24x7 helpline), टाटा स्काई बेवसाइट या डीलर के माध्यम से सेटअप बाॅक्स की प्रीबुकिंग (Prebooking) कर सकते हैं।
नए सब्सक्राइबर्स टाटा स्काई 4के सेटअप बाॅक्स को 6,400 में खरीद सकते हैं। वहीं पुराने सब्सक्राइबर्स के लिए यह 5,900 रुपए में उपलब्ध होगा। टाटा स्काई 4के सेटअप बाॅक्स में अल्ट्रा हाई डेफिनेशन पिक्चर क्वालिटी के साथ ही डाॅल्बी डिजीटल प्लस 7.1 साउंड का आनंद लिया जा सकता है।
टाटा स्काई द्वारा 4के सेटअप बाॅक्स को जल्द ही शुरू होने वाले वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। ताकि दर्शक 4के पिक्चर क्वालिटी के साथ किक्रेट का भरपूर आनंद ले सकें।
साथ ही यूजर्स इस पर मल्टी टीवी आॅप्शन (Multi TV Option) का भी उपयोग कर सकते हैं। टाटा स्काई 4के सेटअप बाॅक्स को पहली बार पिछले साल जुलाई में फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) के दौरान पेश किया गया था।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:- http://www.mymobile.co.in/news/tata-sky-launches-4k-set-top-box-just-cricket-world-cup/
Comments
Post a Comment