भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स (Micromax) ने हाल ही में बजट फोन श्रेणी में किटकैट आॅपरेटिंग के साथ बोल्ट एडी3520 (Bolt AD3520) लाॅन्च किया है। अब कंपनी ने कैनवस टैब सीरीज में नया टैबलेट लाॅन्च किया है।
माइक्रोमैक्स कैनवस टैब ब्रीज पी660 (Canvas Tab Breeze P660) नाम से लाॅन्च किया गया है जिसकी कीमत 19,999 है। किंतु यह डिवाइस ईकाॅमर्स साइट स्नैपडील (Snapdeal) पर डिस्काउंट के साथ 9,990 रुपए में उपलब्ध है।
इससे पहले कंपनी कैनवस सीरीज में पी666 (Canvas p666) लाॅन्च करा चुकी है जिसमें एंडराॅयड किटकैट के साथ इंटेल एटाॅम प्रोसेसर (Intel Atom Processor) का उपयोग किया गया था। वहीं माइक्रोमैक्स कैनवस ब्रीज पी660 एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2 किटकैट पर आधारित है तथा वाॅयस काॅलिंग की सुविधा के लिए डुअल सिम (Dual Sim) सपोर्ट दिया गया है।
वहीं डिवाइस में 7.85 इंच का डिसप्ले है तथा यह 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore Processor) पर कार्य करता है। माइक्रोमैक्स कैनवस टैब ब्रीज पी660 में फोटोग्राफी के लिए 5.0 मेगापिक्सल रियर तथा 2.0 मेेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।
जिसमें आॅटो फोकस (Auto Focus), फ्रंट फोकस (Front focus) और एलईडी फ्लैश (LED Flash) के अलावा पैनोरामा, फेस ब्यूटी मोड और एडीआर (HDR) जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। माइक्रोमैक्स कैनवस टैब ब्रीज पी660 में 1 जीबी रैम दी गई है इसके अलावा उपभोक्ता माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।
कंपनी के अनुसार टैब में दी गई 4,000 एमएएच की बैटरी 310 घंटे का स्टैंडबाय टाइम तथा 4 घंटे का प्ले टाइम देने में सक्षम है। माइक्रोमैक्स कैनवस टैब ब्रीज पी660 में ओपेरा मिनी (Opera Mini), हाइक (hike), गेटइट और स्मैश इट जैसे गेम व एप्लिकेशन प्रीलोडेड (Preloded App) हैं।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:- http://www.mymobile.co.in/news/micromax-canvas-breeze-tab-p660-available-rs-19999/
Comments
Post a Comment