स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने भारतीय बाजार में जेड1 स्मार्टफोन लाॅन्च किया है।
जिसमें सबसे बड़ी खासियत है कि यह टाइजन आॅपरेटिंग (Tizen Operating) पर आधारित पहला स्मार्टफोन है।
सैमसंग जेड 1 (Samsung Z1) टाइजन 2.3 आॅपरेटिंग होने के बावजूद इस फोन में एंडराॅयड के सभी एप्लिकेशंस (Android Application) का उपयोग आसानी से किया जा सकता है।
कंपनी के अनुसार फोन को उपयोग करना बेहद आसान है तथा यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज डुअल कोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। सैमसंग जेड1 में 4.0 इंच का डिसप्ले दिया गया है तथा 768 एमबी रैम दी गई है। वहीं 4 जीबी आंतरिक स्टोरेज भी उपलब्ध है।
इसके अलावा अतिरिक्त स्टोरेज के लिए सैमसंग जेड 1 में माइक्रोएसडी कार्ड स्लाॅट मौजूद है जिसमें 64 जीबी तक मैमोरी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए 3.1 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है साथ ही वीजीए फ्रंट कैमरे की भी सुविधा उपलब्ध है।
फोन में आॅटो फेस डिटेक्ट फीचर (Auto Face Detect) और ड्रीम शाॅट (Dream Shot) जैसे फीचर्स दिए गए हैं जिनका उपयोग कर फोटोग्राफी को और भी बेहतर बनाया जा सकता है। सैमसंग जेड 1 में कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए ब्लूटूथ, वाईफाई, यूएसबी और जीपीएस मौजूद हैं।
वहीं पावर बैकअप के लिए 1500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 8 घंटे का टाॅकटाइम देने में सक्षम है तथा 7 घंटे तक नाॅन स्टाॅप वीडियों का भी आनंद लिया जा सकता है। भारतीय बाजार में सैमसंग जेड1 काले, सफेद और लाल रंग के साथ 5,700 रुपए में उपलब्ध होगा।
Comments
Post a Comment