भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स (Micromax) ने कैनवस सीरीज में एक और फोन शामिल करते हुए कैनवस ह्यू (Canvas Hue) लाॅन्च किया है। जो कि आधुनिक तकनीक के साथ कई फीचर्स से लैस है।
माइक्रोमैक्स कैनवस ह्यू में 1280x720 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.0 इंच का एचडी डिसप्ले (HD Display) दिया गया है जो कि काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है तथा 1 जीबी रैम उपलब्ध है।
माइक्रोमैक्स कैनवस ह्यू की बैटरी सुपर पावर सेविंग मोड में उपलब्ध है जो कि कंपनी के अनुसार एक महीने का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है। वहीं कंपनी का कहना है कि फोन में दी गई 3,000 एमएएच की बैटरी 9.5 घंटे का टाॅकटाइम तथा 280 घंटे का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है।
माइक्रोमैक्स कैनवस ह्यू में आॅटो फोकस के साथ 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है तथा वीडियो काॅलिंग (Video calling) की सुविधा के लिए 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट पर आधारित माइक्रोमैक्स कैनवस ह्यू में 8 जीबी रोम दी गई है तथा 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा भी स्टोर किया जा सकता है।
कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 3जी, ब्लूटूथ, वाईफाई और यूएसबी सपोर्ट मौजूद है। प्रीलोडेड एप्लिकेशन के तौर पर फोन में अमेजन (Amazon), हाइक (Hike), एमलाइव (M!live), ओपेरा मिनी (Opera Mini) और क्लिन मास्टर उपलब्ध हैं। भारतीय बाजार में माइक्रोमैक्स कैनवस ह्यू की कीमत 10,999 रुपए है।
इस खबर को अंगे्रजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:- http://www.mymobile.co.in/news/micromax-launches-canvas-hue-rs-10999/
Comments
Post a Comment