लाॅस वैगास में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े तकनीकी मेले सीईएस (CES 2015) में लेनोवो ने दो शानदार टैबलेट का प्रदर्शन किया है। लेनोवो टैब 2 ए7-10 और टैब 2 ए7-30 नाम से पेश किए गए दोनों टैबलेट की कीमत लगभग 6,300 और 8,100 रुपए है। लेनोवो टैब 2 ए7-30 (Lenovo Tab 2 A7-30) में 3जी नेटवर्क की सुविधा दी गई है।
वहीं लेनोवो टैब 2 ए7-10 (Lenovo Tab 2 A7-10) केवल वाईफाई (wifi) वर्जन के साथ उपलब्ध होगा। लेनोवो द्वारा पेश किए गए दोनों ही टैबलेट के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो टैब2 ए7-10 में 7.0 इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है। यह टैबलेट 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (quadcore Processor) पर कार्य करता है तथा 1 जीबी रैम उपलब्ध है।
टैब 2 ए7-10 में 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज के अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए ब्लूटूथ (bluetooth) और वाईफाई दिए गए हैं। इसके साथ पेश किए लेनोवो टैब 2 ए7-30 में भी 7.0 इंच का एचडी डिसप्ले है तथा 1 जीबी रैम दी गई है। यह टैबलेट 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है।
लेनोवो टैब 2 ए27-30 में 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड स्लाॅट दिया गया है। जिसमें 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए 2.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा तथा वीजीए फ्रंट कैमरा मौजूद है। उम्मीद है कि सीईएस में प्रदर्शित किए गए लेनोवो टैबलेट जल्द ही बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:- http://www.mymobile.co.in/news/ces-2015-lenovo-launches-tab-2-a7-10-tab-2-a7-30/
Comments
Post a Comment