स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जोलो (Xolo) ने भारतीय बाजार में जोलो क्यू700 क्लब लाॅन्च किया है जिसकी कीमत 6,999 रुपए है।
जोलो क्यू700 क्लब में 480x854 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.5 इंच का आईपीएस डिसप्ले है। साथ ही फोन को पानी व धूल-मिट्टी से बचाव के लिए आईपी55 प्रोटेक्शन फीचर का उपयोग किया गया है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट पर आधारित जोलो क्यू700 क्लब (Xolo Q700 Club) में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore Processor) दिया गया है। फोन में 1 जीबी रैम तथा 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मौजूद है।
इसके अलावा फोन में दिए गए माइक्रोएसडी कार्ड स्लाॅट द्वारा अतिरिक्त डाटा भी स्टोर कर सकते हैं। जिसकी क्षमता 32जीबी तक है। फोटोग्राफी के लिए फ्लैश व आॅटोफोकस के साथ 5.0 मेगापिक्सल मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया हैं।
वहीं वीजीए फ्रंट कैमरे के द्वारा वीडियो काॅलिंग की सुविधा का भी आनंद लिया जा सकता है। जोलो क्यू700 क्लब में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई और यूएसबी दिए गए हैं। वहीं फोन में दी गई 2,000 एमएएच की बैटरी मात्र तीन घंटे में फुल चार्ज होने में सक्षम है।
साथ ही कंपनी के अनुसार पफोन की बैटरी 3जी नेटवर्क पर 550 घंटे का स्टैंडबाय टाइम तथा 9 घंटे का टाॅकटाइम देने में सक्षम है। भारतीय बाजार में उपभोक्ता जोलो क्यू700 क्लब को सभी रिटेल स्टोर के अलावा ईकाॅमर्स साइट स्नैपडील (Snapdeal) से खरीद सकते हैं। जहां फोन की कीमत 6,999 रुपए है।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:-
Comments
Post a Comment