भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स (Micromax) ने हाल ही में सियानोजेन मोड (Cyanogen Mode) पर आधारित स्मार्टफोन यू यूरेका (Micromax Yu Yureka) लाॅन्च किया, जिसकी कीमत 8,999 रुपए है।
अब कंपनी बोल्ट सीरीज में बजट फोन बाजार में लेकर आई है। माइक्रोमैक्स बोल्ट एडी3520 (Micromax Bolt AD3520) नाम से लाॅन्च किए गए फोन में 3.5 इंच का डिसप्ले दिया गया है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (android kitkat) पर आधारित यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज डुअल कोर प्रोसेसर (Dual core processor) का उपयोग किया गया है। माइक्रोमैक्स बोल्ट एडी3520 में फ्लैश (Flash) के साथ 2.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। वहीं 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।
फोन में 512 एमबी रोम तथा 4जीबी रोम दी गई है। इसके अलावा एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है, जिसकी क्षमता 32 जीबी तक है। माइक्रोमैक्स बोल्ट एडी3520 में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस दिए गए हैं।
किंतु जहां स्मार्टफोन बाजार में 4जी नेटवर्किंग काफी लोकप्रिय है वहीं इस फोन में 3जी की भी सुविधा नदारद है। उपभोक्ताओं को नेटवर्किंग के लिए 2जी पर ही निर्भर रहना होगा। कंपनी के अनुसार माइक्रोमैक्स बोल्ट एडी3520 में दी गई 1500 एमएएच की बैटरी 175 घंटे का स्टैंडबाय टाइम और 5 घंटे का टाॅकटाइम देने में सक्षम है।
वहीं फोन में ओपेरा (Opera), हाइक (Hike), क्लिन मास्टर (Clean Master), ट्रूकाॅलर (True Caller) और पांडा रन (Panda Run) जैसे एप्लिकेशन प्रीलोडेड (Preloded Application) हैं। भारतीय बाजार में माइक्रोमैक्स एडी3520 ईकाॅमर्स साइट ईबे (Ebay india) पर उपलब्ध है जहां इसकी कीमत 3,490 रुपए है।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:- http://www.mymobile.co.in/news/micromax-launched-bolt-ad3520-rs-3490/
Comments
Post a Comment