लाॅस वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्राॅनिक शो (CES 2015) में विकसित तकनीक के रूप में कई खास डिवाइस का प्रदर्शन किया जा रहा है। जहां अब तक उपभोक्ताओं को स्मार्टफोन में अधिकतक स्टोरेज 128 जीबी प्राप्त होती थी किंतु अब उपभोक्ताओं को 256 जीबी एक्सपेंडेबल स्टोरेज की सुविधा प्राप्त होगी।
सीईएस में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सेजस (Saygus) ने वी2 स्मार्टपफोन का प्रदर्शन किया है। जिसमें उपभोक्ता माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 256 जीबी अतिरिक्त डाटा स्टोर कर सकते हैं। इसके साथ ही यह विश्व का सबसे अधिक स्टोरेज देने वाला स्मार्टफोन है।
सेजस वी2 में 5.0 इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है जो कि गोरिल्ला ग्लास के नए वर्जन गोरिल्ला ग्लास 4 (Gorilla Glass 4) से कोटेड है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट पर आधारित सेजस वी2 (Saygus v2) 2.5 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन प्रोसेसर पर कार्य करता है।
फोटोग्राफी के लिए सेजस वी2 में 21.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें आॅटो फोकस व फ्लैश (LED Flash) की सुविधा मौजूद है। वहीं उपभोक्ताओं के सेल्फी क्रेज और वीडियों काॅलिंग की सुविधा के लिए आॅटो फोकस (Auto Focus) के साथ 13.0 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा उपलब्ध है।
सेजस वी2 स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम तथा 64 जीबी फ्लैश स्टोरेज दी गई है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3100 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं अन्य कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ (Bluetooth), वाईफाई (wifi), जीपीएस (GPS) और एनएफसी (NFC) दिए गए हैं।
कंपनी द्वारा प्रदर्शन के दौरान सेजस वी2 स्मार्टफोन की कीमत व उपलब्धता से जुड़ी कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई गई। किंतु सेजस की आॅफिशियली साइट पर यह प्रीबुकिंग (Pre booking) के लिए उपलब्ध है।
Comments
Post a Comment