विश्व का लोकप्रिय सर्च इंजन गूगल (Google) ने ट्रेवलिंग के दौरान उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखकर एक खास सर्च टूल लाॅन्च किया है। गूगल फ्लाइट सर्च टूल (Google Flight search tool) नाम से लाॅन्च किए गए इस टूल के माध्यम से उपभोक्ता कहीं भी जाने-आने से पहले फ्लाइट से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
गूगल सर्च टूल में अंतर्राज्यीय फ्लाइट (Domestic Flight) के अलावा आप अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट (International Flight) से भी जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस सर्च टूल में आप आसानी से किराया जानने क अलावा बुकिंग (Booking) भी कर सकते हैं।
गूगल सर्च इंजन ओपन करने पर जहां आपको वेब, इमेज, न्यूज, मैप आदि सर्च इंजन दिखाई देते थे वहीं अब फ्लाइट सर्च इंजन भी नजर आएगा। कहीं भी जाने के लिए हमें कई सारी ट्रेवल साइट (Travel Sites) पर फ्लाइट की कीमत व समय से जुड़ी जानकारी देखनी पड़ती है।
वहीं अब गूगल सर्च के माध्यम कम कीमत की फ्लाइट सर्च करने के अलावा उसका लिंक भी शेयर कर सकते हैं। इसमें आप जगह व दिन का चयन करें तथा आपको उस दिन उपलब्ध फ्लाइट से संबंधित जानकारी मिल जाएगी।
Comments
Post a Comment