विश्व की लोकप्रिय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने कुछ समय पहले गैलेक्सी सीरीज में ए5, ए3, ई5 और ई7 को लाॅन्च किया था। अब कंपनी ने इनमें से गैलेक्सी ए5 और गैलेक्सी ए3 को भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध कराने की घोषणा कर दी है।
यह दोनों ही फोन आॅफिशियल साइट सैमसंग इंडिया पर लिस्ट हो चुके हैं। उम्मीद है कि गैलेक्सी ई5 (Samsung Galaxy E5) और गैलेक्सी ई7 (Smasung Galaxy E7) भी अगले महीने तक बाजार में उपलब्ध हो सकेंगे।
सैमसंग गैलेक्सी ए5 (Samsung Galaxy A5) में मैटेलिक बाॅडी व स्टाइलिश रंगों के साथ आकर्षक डिजाइन है। फोन में डुअल सिम (Dual Sim) सपोर्ट के साथ 4जी एलटीई (4G LTE) नेटवर्क की सुविधा दी गई है। सैमसंग गैलेक्सी ए5 में 5.0 इंच का सुपर एमोलेड डिसप्ले दिया गया है तथा 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है।
फोन में 2 जीबी रैम उपलब्ध है इसके अलावा एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए 64 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए 13.0 मेगापिक्सल रियर और 5.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। भारतीय बाजार में सैमसंग गैलेक्सी ए5 की कीमत 25,500 रुपए है।
वहीं अन्य डिवाइस सैमसंग गैलेक्सी ए3 (Samsung Galaxy A3) में सुपर एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। यह डिवाइस 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore Processor) पर कार्य करता है तथा इसमें 1जीबी रैम उपलब्ध है।
सैमसंग गैलेक्सी ए3 में 16 जीबी रोम के अलावा एक्सपेंडेबल स्टोरेज की भी सुविधा मौजूद है जिसमें माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 64 जीबी तक डाटा स्टोर किया जा सकता है। फोन में एलईडी फ्लैश (LED Flash) व आॅटोफोकस (Auto Focus) के साथ 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है।
वहीं वीडियों काॅलिंग (Video Calling) के लिए 5.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। भारतीय बाजार में गैलेक्सी ए3 की कीमत 23,999 रुपए है।
Comments
Post a Comment