वीडियोकाॅन (Videocon) ने इंफिनियम सीरीज में चार नए स्मार्टफोंस को शामिल किया है। वीडियोकाॅन इंफिनियम जेड40 लाइट, इंफिनियम जेड50क्यू लाइट, इंफिनियम जेड50क्यू स्टार और इंफिनियम जेस्ट लाइट नाम से लाॅन्च किए गए यह चारों फोन कंपनी की आॅफिशियली साइट पर उपलब्ध हैं।
जहां फोन के तकनीकी फीचर्स की सारी जानकारी मौजूद हैं। फिलहाल फोंस की कीमत पर उपलब्धता से जुड़ी कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई हैं। किंतु उम्मीद है कि जल्द ही यह भारतीय बाजार में उपलब्ध होंगे। लाॅन्च किए गए फोंस में से तीन फोन एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित हैं वहीं इंफिनियम जेस्ट लाइट एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2 जेलीबीन पर आधारित है।
Infinium Zest Lite |
इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 16 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।
फोन में फ्लैश के साथ 2.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा तथा वीजीए फ्रंट कैमरा मौजूद है। डुअल सिम आधारित इंफिनियम जेस्ट लाइट में ओपेरा मिनी, ईमेल और जीमेल जैसे एप्लिकेशन प्रीलोडेड हैं।
Infinium Z50 Q Lite |
फोन 1.2 क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है तथा 512 एमबी रैम दी गई है। इसके अलावा 4जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है तथा 32 जीबी एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।
ओपेरा मिनी, हंगामा, वीसिक्योर और वीसेफ जैसे एप्लिकेशन प्रीलोडेड हैं। फोन में 5.0 मेगापिक्सल रियर तथा वीजीए फ्रंट कैमरा मौजूद है। जिसमें आॅटोफोकस, फ्लैश और पैनोरामा जैसे फीचर्स का उपयोग किया जा सकता है।
Infinium Z50 Q Star |
फोन में मैमोरी के लिए 1 जीबी रैम तथा 16 जीबी आंतरिक स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।
Infinium Z40 Lite |
इसके अलावा वीडियोकाॅन द्वारा लाॅन्च किए गए इंफिनियम जेड40 लाइट (Infinium Z40 Lite) में डुअल सिम सपोर्ट के साथ 4.0 इंच डिसप्ले दिया गया है।
वहीं फोटोग्राफी के लिए 3.2 मेगापिक्सल रियर तथा वीजीए फ्रंट कैमरा मौजूद है।
वहीं फोटोग्राफी के लिए 3.2 मेगापिक्सल रियर तथा वीजीए फ्रंट कैमरा मौजूद है।
जेड40 लाइट में स्टोरेज के लिए 256 एमबी रैम तथा 2 जीबी आंतरिक स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए 1450 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Comments
Post a Comment