Xiaomi mi Note Pro |
चाइना की बहुप्रचलित स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शियाओमी (Xiaomi) ने दो नए स्मार्टपफोन लाॅन्च किए है।
शियाओमी एमआई नोट और एमआई नोट प्रो फोंस को कपंनी ने बीजिंग में हुए शानदार इवेंट के दौरान लाॅन्च किया। शियाओमी द्वारा 2015 में किया गया यह पहला बड़ा इवेंट है।
शियाओमी एमआई नोट प्रो (Xiaomi mi note pro) में 2560x1440 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.7 इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है तथा 4जीबी रैम उपलब्ध है। वहीं फोन में 64 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है।
फोटोग्राफी की सुविधा के लिए शियाओमी एमआई नोट प्रो में 13.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। फोन में दिए गए 4.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के द्वारा वीडियो काॅलिंग (Video Calling) के अलावा सेल्फी (Selfie) का आनंद लिया जा सकता है।
4जी एलटीई कनेक्टिविटी के अलावा शियाओमी एमआई नोट प्रो में वाईफाई और ब्लूटूथ की सुविधा मौजूद है। भारतीय कीमत के अनुसार शियाओमी एमआई नोट प्रो की कीमत लगभग 33,000 रुपए है।
Xiaomi mi Note |
शियाओमी द्वारा लाॅन्च किए एमआई नोट (Xiaomi mi note) में 5.7 इंच का डिसप्ले दिया गया है जो कि मैटल फ्रेम के साथ 3डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लाास 3 से कोटेड है। फोन में डुअल सिम (Dual sim) सपोर्ट दिया गया है जिसमें दोनों सिम में 4जी नेटवर्किंग का आनंद लिया जा सकता है।
शियाओमी एमआई नोट 2.5 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रेगन पर कार्य करता है तथा 3जीबी रैम दी गई है। फोटोग्राफी के लिए 13.0 मेगापिक्सल रियर तथा 4.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।
शियाओमी एमआई नोट में 3,000 एमएएच की बैटरी है तथा यह फोन 16 जीबी तथा 64 जीबी दो वर्जन में उपलब्ध होगा। शियाओमी एमआई नोट 16 जीबी की कीमत लगभग 23,000 तथा 64 जीबी की कीमत लगभग 28,000 रुपए है।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें :- http://www.mymobile.co.in/news/xiaomi-launches-mi-note-and-note-pro-in-china/
Comments
Post a Comment