व्हाट्सएप (Whatsapp) की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लगभग सभी वर्ग के उपभोक्ता इसका उपयोग करते हैं। अब तक इसका उपयोग मंहगे फोंस में अधिक होता था किंतु अब बाजार में कई ऐसी कंपनियां है जो कि कम बजट (Budget phone) के फोन में भी इस सुविधा को मुहैया कराती हैं।
इसी श्रेणी में टी-सीरीज (T-Series) ने भी भारतीय बाजार में कम बजट के साथ आधुनिक फीचर्स से लैस स्मार्टफोन लाॅन्च किया है। टी-सीरीज एसजी81 (T-Series SG81) स्मार्टफोन को कंपनी ने खासतौर से ऐसे उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर बनाया है जो कि कम बजट में आधुनिक फीचर्स उपयोग करना चाहते हैं।
टी-सीरीज एसजी81 में कीपैड के साथ 240x320 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 2.4 इंच का डिसप्ले दिया गया है। फोन में मोबाइल ट्रेकर (Mobile Tracker) और व्हाट्सएप जैसे फीचर्स प्रीलोडेड (Preloded) हैं तथा 64 एमबी आंतरिक स्टोरेज मौजूद है।
फोन में अतिरिक्त स्टोरेज की सुविधा के लिए कार्ड स्लाॅट की भी सुविधा दी गई है। जिसमें 4जीबी तक मैमोरी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है। वहीं टी-सीरीज कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ (Bluetooth), वाईफाई (wifi) और जीपीआरएस (GPRS) दिए है। कम बजट में भी उपभोक्ता फोटोग्राफी का आनंद ले सकें इसके लिए फोन में फ्लैश (Flash) के साथ कैमरा मौजूद है।
टी-सीरीज एसजी81 में मल्टीमीडिया (Multimedia) फीचर्स के रूप में एमपी3 प्लेयर (mp3 player), एमएमएस (mms) और एफएम रेडियो (FM Radio) हैं। भारतीय बाजार में टी-सीरीज एसजी81 की कीमत 1,799 रुपए है तथा यह तीन रंगों में बाजार में उपलब्ध हैं।
Comments
Post a Comment