स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने हाल ही में जेड 1 (Samsung Z1) स्मार्टफोन लाॅन्च किया था जो कि टाइजन (Tizen) आॅपरेटिंग पर आधारित पहला फोन है।
वहीं अब कंपनी ने गैलेक्सी पोर्टफोलियो में नया फोन शामिल करते हुए गैलेक्सी जे 1 (Galaxy J1) लाॅन्च किया है।
यह फोन केवल मलेशिया में सैमसंग की आॅफिशियली साइट पर तकनीकी विवरण के साथ उपलब्ध है। किंतु साइट पर फोन की कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है। सैमसंग गैलेक्सी जे 1 नीले, सफेद और काले के साथ फिलहाल मलेशिया में ही उपलब्ध होगा।
साथ ही भारतीय बाजार में सैमसंग गैलेक्सी जे 1 के लाॅन्च व उपलब्धता से जुड़ी कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई गई है। सैमसंग गैलेक्सी जे 1 के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 480x800 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.3 इंच का डिसप्ले दिया गया है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट पर आधारित इस फोन में डुअल सिम (Dual sim) सपोर्ट के साथ 512 एमबी रैम दी गई है। सैमसंग गैलेक्सी जे 1 में 4 जीबी इंटरनल मैमोरी मौजूद है इसके अलावा अतिरिक्त स्टोरेज के लिए कार्ड स्लाॅट उपलब्ध है। जिसमें माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128 जीबी तक डाटा स्टोर कर सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश (LED Flash) के साथ 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है साथ ही 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे की भी सुविधा उपलब्ध है। दोनों ही कैमरो में सीएमओएस सेंसर (CMOS Sensor) शामिल हैं।
सैमसंग गैलेक्सी जे 1 में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस और 3जी दिए गए हैं। पावर बैकअप के लिए 1,859 एमएएच की बैटरी दी गई है।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:- http://www.mymobile.co.in/news/galaxy-j1-listed-samsungs-malaysia-website/
Comments
Post a Comment