किक्रेट की दिवानगी लगभग हर वर्ग के व्यक्ति में दिखाई देती है और जब वर्ल्ड कप (World Cup) या आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) (IPL) जैसे मैच हो तो हर गली, हर मोहल्ले में लोग टीवी के आगे ही नजर आते हैं। अब यह जगह स्मार्टफोन (smartphone) और इंटरनेट (Internet) ने ले ली है। काम में व्यस्त होने के बावजूद हम स्मार्टफोन पर मैच का स्कोर देख ही लेते हैं।
यह सिलसिला इस साल भी देखने को मिलेगा क्योंकि आईपीएल सीजन 8 (IPL Season 8) जल्द ही शुरू होने वाला है। 2015 में शुरू होने वाले आईपीएल सीजन 8 में आपको किंग्स इलेवन पंजाब (Kings xi punjab) पर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी (HTC) का लोगो दिखाई देगा।
किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल की आठ टीमो में से एक है और आईपीएल में इसका प्रदर्शन भी दर्शको द्वारा काफी पसंद किया जाता है। किंग्स इलेवन पंजाब और एचटीसी की इस साझेदारी के बाद अब किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाडि़यों की जर्सी पर एचटीसी का लोगो दिखाई देगा।
जहां स्मार्टफोन बाजार में एचटीसी एक लोकप्रिय ब्रांड है वहीं किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल की एक शानदार टीम है। दोनों की यह साझेदारी प्रशंसकों के लिए काफी खास होगी। बस अब दर्शकों को इंतजार है आईपीएल के शुरू होने का।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:-
Comments
Post a Comment