अपने एंडराॅयड फोन (Android Phone) की सफलता के बाद स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईबाॅल ने भारतीय बाजार में विंडोज आधारित स्मार्टफोन एंडी 4एल पल्स (iball andi 4l plus) लाॅन्च किया है।
यह कंपनी द्वारा लाॅन्च किया गया पहला विंडोज फोन (Windows Phone) है इससे पहले आईबाॅल विंडोज आधारित टैबलेट डब्ल्यूक्यू 32 (WQ 39) और डब्ल्यूक्यू 149 (WQ 149) लाॅन्च कर चुकी है। जो कि उपभोक्ताओं के मध्य काफी लोकप्रिय व सफल रहा।
विंडोज की इसी सफलता को देखते हुए आईबाॅल ने एंडी 4एल प्लस बाजार में उतारा है। यह फोन विंडोज 8.1 आॅपरेटिंग (Windows 8.1) पर आधारित है तथा दिखने में काफी आकर्षक भी है।
फोन में माइक्रोसाॅफ्ट प्रोडेक्ट आॅफिस, वनड्राइव, एक्सबाॅक्स (Xbox), बिंग सर्च जैसे एप्लिकेशन प्रीलोडेड (Preloded Application) हैं। जिनका उपयोग उपभोक्ता पर्सनल कार्यो के अलावा प्रोफेशनल कार्याे के लिए भी आसानी से भी किया जा सकता है।
आईबाॅल एंडी 4एल पल्स में 4.0 इंच का डिसप्ले दिया गया है तथा क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। फोन में 1 जीबी रैम है तथा एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए 64 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।
फोन में आॅटोफोकस के साथ 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें एलईडी फ्लैश (LED Flash) तथा बीएसआई सेंसर (BSI Sensor) मौजूद हैं। जिनके माध्यम से कम रोशनी में भी शानदार फोटोग्राफी की जा सकती है।
आईबाॅल एंडी 4एल पल्स बजट फोन श्रेणी में शामिल है और उपभोक्ता कम बजट में शानदार फीचर्स का आनंद ले सकते हैं। भारतीय बाजार में फोन की कीमत मात्र 4,999 रुपए है।
Comments
Post a Comment