दिल्ली में विधनसभा चुनाव करीब आने ही वाले हैं और चुनावों (Election) के समय वोटरों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
वोटरों की इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखकर चीफ इलेक्टर आॅफिसर (Chief elector officer) द्वारा ‘दिल्ली इलेक्शन’ (Delhi Election) नाम से एप्लिकेशन (Application) लाॅन्च किया है।
एंडराॅयड फोन (Android) उपभोक्ता इसे गूगल प्ले (google play) से मुफ्त डाउनलोड (Free Download) कर उपयोग कर सकते हैं। दिल्ली इलेक्शन एप में कई ऐसे फीचर्स का उपयोग किया गया है जिनकी जानकारी वोटर्स प्राप्त करना चाहता है। इस एप में आपको चुनावों से जुड़ी सारी जानकारी आसानी से मिल जाएगी।
दिल्ली वोटर एप में आप अपने वोटर आईडी (Voter ID) की डिटेल जानने के अलावा अपने विधानसभा क्षेत्र के बारे में जान सकते हैं। साथ ही अपने विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ आॅफिसर (BLO Officer) और इलेक्शन आॅफिसर का नाम व नंबर भी प्राप्त कर सकते हैं।
साथ ही आप अप्लाई किए गए वोटर कार्ड का स्टेटस भी इसी से जान सकते हैं। दिल्ली इलेक्शन एप में सीईओ (चीफ इलेक्टर आॅफिसर) का लिंक दिया गया है जहां क्लिक कर आप सीधे सीईओ (CEO) वेबसाइट ओपन कर सकते हैं।
जहां आपको आॅनलाइन वोटर बनने जैसी कई अन्य सुविधाओं की भी जानकारी प्राप्त होगी। दिल्ली वोटर एप के आने से अब वोटरों को कहीं भी किसी प्रकार की जानकारी के लिए चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है।
Comments
Post a Comment