लाॅस वैगास में चल रहे सीईएस (CES 2015) में लेनोवो ने योगा टैब 2 एनीपैन (Lenovo yoga tab 2 with any pen) के अलावा दो अन्य टैबलेट पेश किए हैं।
इनके बाद लेनोवो ने बजट फोन (Budget phone) में श्रेणी में उपभोक्ताओं को 4जी एलटीई (4G LTE) की सुविधा देने के लिए ए600 स्मार्टफोन पेश किया है।
साथ ही कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि भारतीय बाजार में लेनोवो ए6000 (Lenovo A6000) को उपलब्ध कराने के लिए ईकाॅमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) से साझेदारी की है। जिसके बाद यह फोन एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट पर ही उपलब्ध होगा।
लेनोवो ए600 की कीमत लगभग 10,500 रुपए है लेकिन उम्मीद है कि फ्लिपकार्ट इससे भी कम कीमत में इसे उपलब्ध कराएगा। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित लेनोवो ए6000 में 5.0 इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले (IPS Display) दिया गया है।
वहीं 1.2 गीगाहर्ट्ज 64 बिट्स क्वाडकोर के साथ क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 410 प्रोसेसर पर कार्य करता है। लेनोवो ए6000 में 1 जीबी रैम तथा 8 जीबी आंतरिक स्टोरेज है। फोटोग्राफी के लिए 8.0 मेगापिक्सल रियर तथा 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।
कंपनी के अनुसार फोन में दी गई 2300 एमएएच की बैटरी 13 घंटे का टाॅकटाइम तथा 264 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए लेनोवो ए6000 में 4जी के अलावा जीपीआरएस (GPRS), ब्लूटूथ और वाईफाई दिए गए हैं।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:- http://www.mymobile.co.in/news/ces-2015-lenovo-launched-a6000/
Comments
Post a Comment