स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जेडटीई (ZTE) ने हांग कांग में हुए एक इवेंट के दौरान नया स्मार्टफोन ब्लेड एस6 लाॅन्च किया है। जिसकी कीमत भारतीय मुद्रा के अनुसार लगभग 15,300 रुपए है। ग्लोबली जेडटीई ब्लेड एस6 (ZTE Blade S6) स्मार्टफोन बाजार में 10 फरवरी से उपलब्ध होगा। उपभोक्ता इसे ईकाॅमर्स साइट अमेजन (Amazon) और ईबे (Ebay) से खरीद सकते हैं।
जेडटीई के अनुसार ब्लेड एस6 विश्व का पहला ऐसा फोन है जो कि क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 615 आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। फोन में 720x1280 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.0 इंच का डिसप्ले है तथा यह एंडराॅयड के नए आॅपरेटिंग 5.0 लाॅलीपाॅप (Android Lollipop) पर आधारित है।
जेडटीई ब्लेड एस6 में फोटोग्राफी के लिए आॅटोफोकस और एलईडी फ्लैश के साथ 13.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें उपयोगकर्त्ता जियो टेगिंग, फेस डिटेक्शन (Face Detection) और टच फोकस जैसे फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं।
फोन में दिए गए 5.0 मेगापिक्सल कैमरे के माध्यम से वीडियो काॅलिंग के अलावा सेल्फी (Selfie) फोटोग्राफी का भी लिया जा सकता है। जेडटीई ब्लेड एस6 में 2 जीबी रैम तथा 16 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा अतिरिक्त स्टोरेज के लिए कार्ड स्लाॅट मौजूद है जिसमें उपभोक्ता 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर फोन में 3जी, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीआरएस उपलब्ध हैं। पावर बैकअप के लिए जेडटीई ब्लेड एस6 में 2400 एमएएच की बैटरी दी गई है।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:- http://www.mymobile.co.in/news/zte-launches-blade-s6-android-5-0-lollipop-hong-kong/
Comments
Post a Comment