भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के टच (K Touch) ने बजट फोन श्रेणी में के टच ए20 स्मार्टफोन लाॅन्च किया है।
जो कि कम कीमत का होने के साथ ही 3जी नेटवर्किंग (3G Networking) की सुविधा देने में सक्षम है।
के टच ए20 (K Touch A20) स्मार्टफोन में उपभोक्ताओं को व्हाट्सएप (Whatsapp), फेसबुक (Facebook) और ईमेल (Email) का आसानी से उपयोग किया जा सकता है।
एंडराॅयड 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित के टच ए20 में 256 एमबी रैम तथा 2जीबी आंतरिक मैमोरी की उपलब्ध है। इसके अलावा उपभोक्ता माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।
डुअल सिम (dual Sim) सपोर्ट के साथ यह फोन 1 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर पर कार्य करता है। के टच ए20 में फोटोग्राफी के लिए फ्लैश (Flash) के साथ 3.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है।
वहीं वीडियो काॅलिंग (Video Calling) की सुविधा के लिए उपभोक्ता वीजीए फ्रंट कैमरे का उपयोग कर सकते हैं। कंपनी के अनुसार फोन में उपलब्ध 3जी नेटर्किंग की सुविधा तीव्र इंटरनेट गति का आनंद देने में सक्षम है। साथ ही के टच ए20 में पावर बैकअप के लिए 1300 एमएएच की बैटरी दी गई है।
फोन में अन्य कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ (Bluetooth) और वाईफाई (wifi) भी मौजूद हैं। भारतीय बाजार में के टच ए20 की कीमत 2,999 रुपए है।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:- http://www.mymobile.co.in/news/k-touch-launches-a20-smartphone-rs-2999/
Comments
Post a Comment