असूस ने अपने पोर्टफोलियो में एक और डिवाइस शामिल करते हुए फोनपैड 8 टैबलेट लाॅन्च किया है। इससे पहले कंपनी फोनपैड 7 बाजार में उतार चुकी है। कंपनी द्वारा लाॅन्च किया गया टैबलेट असूस फोनपैड 8 में 64 बिट्स क्वाडकोर इंटेल एटाॅम के साथ 1.3 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर का उपयोग किया गया है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android 4.4 Kitkat) पर आधारित असूस फोनपैड 8 (Asus fonepad 8) में डुअल सिम सपोर्ट की सुविधा दी गई है। फोनपैड 8 को कई खास फीचर्स व डिजाइन से लैस किया गया है जिसमें 3जी कनेक्टिविटी भी उपलब्ध है।
असूस फोनपैड 8 में 1280x800 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 8.0 इंच का डिसप्ले है तथा शानदार मल्टीमीडिया के अनुभव के लिए मैक्सआॅडियो (MaxAudio) के साथ डुअल फ्रंट स्पीकर (Dual Front Speaker) दिया गया है।
टैबलेट में 5.0 मेगापिक्सल तथा 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है जिसमें पिक्सलमास्टर तकनीक का उपयोग किया गया है। पिक्सलमास्टर तकनीक में दिए गए कैमरा फंक्शन के माध्यम से उपयोगकर्त्ता आसानी से उच्च-क्वालिटी की इमेज और वीडियो कैप्चर कर सकते हैं।
वीडियो काॅलिंग (Video Calling) की सुविधा के लिए टैबलेट में 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। असूस फोनपैड 8 का वजन 310 ग्राम है तथा मोटाई 8.9 एमएम है। वजन में हल्का तथा पतला होने के कारण इसे आसानी से उपयोग किया जा सकता है।
टैबलेट में मैमोरी के लिए 16जीबी इंटरनल स्टोरेज मौजूद है तथा एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए 64जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड उपयोग कर सकते हैं। कंपनी के अनुसार असूस फोनपैड 8 में दी गई 4,000 एमएएच की बैटरी 3जी नेटवर्क पर 21 घंटे का टाॅकटाइम देने में सक्षम है।
भारतीय बाजार में उपभोक्ता असूस फोनपैड 8 को ईकाॅमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीद सकते हैं। जहां इसकी 13,999 रुपए है। इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:- http://www.mymobile.co.in/news/asus-unveils-fonepad8-rs-13999/
Comments
Post a Comment