सोनी (Sony) द्वारा लाॅन्च किए गए ईयरफोन एमडीआर-ईएक्स31बीएन के द्वारा अब आप शानदार साउंड क्वालिटी का आनंद ले सकते हैं। ईयरफोन का उपयोग करते वक्त भी कई बार बाहरी शोर का सामना करना पड़ता है।
लेकिन अब उपभोक्ता सोनी द्वारा लाॅन्च किए गए ईयरफोन एमडीआर-ईएक्स31बीएन (MDR-EX31BN) का उपयोग बिना किसी शोर के म्यूजिक का आनंद लेने के अलावा काॅल आदि भी रिसीव कर सकते हैं।
सोनी एमडीआर-ईएक्स31बीएन ब्लूटूथ (bluetooth) ईयरफोन वायरलैस (Wireless) सुविधा से लैस है तथा इसके उपयोग के लिए केवल एक टच बटन की आवश्यकता है। दिखने में आकर्षक होने के साथ ही डिवाइस में अन्य कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर एनएफसी (NFC) की भी सुविधा दी गई है।
आप केवल एक क्लिक के द्वारा ब्लूटूथ रिसीवर का इस्तेमाल कर हेंडस फ्री (Hands-free) का अनुभव ले सकते हैं। साथ ही उपयोग के समय बाहरी शोर-शराबे और अनचाही आवाज से भी छुटकारा पा सकते हैं। सोनी एमडीआर-ईएक्स31बीएन के साथ माइक्रो यूएसबी (Micro USB) चार्जिंग केबल दी गई है जो कि फुल चार्ज करने पर 10.5 घंटे कार्य करने में सक्षम है।
सोनी के अनुसार शानदार साउंड क्वालिटी (Sound Quality) देने में सक्षम यह ईयरफोन की कीमत भी बहुत अधिक नहीं है। सोनी एमडीआर-ईएक्स31बीएन ईयरफोन भारतीय बाजार में सोनी सेंटर (Sony Center) के अलावा सभी बड़े इलेक्ट्रोनिक स्टोर्स (Electronic Stores) पर काले व लाल रंग में उपलब्ध होगा। जहां इसकी कीमत 5,490 रुपए है।
Comments
Post a Comment