लाॅस वेगास में चल रहे टेक्नाॅलोजी के सबसे बड़े मेले सीईएस (CES 2015) में लेनोवो ने योगा टैबलेट की अगली पीढ़ी को पेश किया है। लेनोवो योगा 2 (Lenovo Yoga 2) उपभोक्ताओं के मध्य काफी लोकप्रिय रहा उम्मीद है कि पेश किया गया यह डिवाइस भी उपभोक्ताओं को जरूर पसंद आएगा।
लेनोवो योगा 2 एनीपैन (Lenovo Yoga 2 with any pen) टैबलेट नाम से प्रदर्शित किए गए इस डिवाइस में बेहद खास फीचर का उपयोग किया गया है। लेनोवो योगा 2 एनीपैन टैबलेट का उपयोग आप स्टायलस खो जाने के बाद भी आसानी से कर सकते हैं। इसमें आपको किसी स्टायसल की आवश्यकता नहीं है बल्कि आप किसी भी पैन से इसका उपयोग कर सकते हैं।
डिवाइस की स्टायलस (Stylus) खो जाने पर उस पर कई कार्य नहीं कर पाते और नई स्टायलस लेने की आवश्यकता होती है किंतु लेनोवो योगा 2 एनीपैन टैबलेट में आपको इसकी काई आवश्यकता नहीं होगी। सीईएस मेें प्रदर्शित किए गए इस डिवाइस में विंडोज 8.1 आॅपरेटिंग (Windows 8.1 OS) का उपयोग किया गया है।
लेनोवो योगा 2 टैबलेट में 8.0 का डिसप्ले दिया गया है तथा उम्मीद है कि जल्द ही स्मार्टफोन बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। सीईएस में प्रदर्शन के दौरान योगा 2 टैबलेट की कीमत 299 डाॅलर बताई गई है जो कि भारतीय मुद्रा के अनुसार लगभग 19,000 रुपए के आसपास होगी।
Comments
Post a Comment