स्वाइप (Swipe) टेक्नोलाॅजी ने स्मार्टफोन बाजार में अल्टीमेट टैब 3जी पेश किया है। जो कि लाॅस वैगास में सीईएस 2015 के दौरान पेश किया भारत का पहला 3जी आधारित टैबटाॅप है। अब यह डिवाइस भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है।
एक्सक्लूजिवली ईकाॅमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर उपलब्ध स्पाइस अल्टीमेट टैब (Spice Ultimate) को 19,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इस टैब को टू इन (2 in 1) वन डिवाइस भी कहा जा सकता है। उपभोक्ता इसे लैपटाॅप (Laptop) तथा टैबलेट (Tablet) दोनों रूपों मेे उपयोग कर सकते हैं।
डिवाइस में आपको मैगनेटिक केस (Magnetic Case) के साथ कीबोर्ड (Keyboard) भी उपलब्ध है। जिसे आप सुविधानुसार उपयोग कर सकते हैं। विंडोज 10.1 आॅपरेटिंग पर आधारित स्वाइप अल्टीमेट टैब 1.86 गीगाहर्ट्ज के साथ इंटेल प्रोसेसर (Intel Processor) पर कार्य करता है तथा 3 जीबी रैम दी गई है।
वहीं 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध है। स्वाइप अल्टीमेट टैब में 10.1 इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले (HD IPS Display) दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए 5.0 मेगापिक्सल रियर तथा 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।
कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर डिवाइस में 3जी, ब्लूटूथ, वाईफाई और यूएसबी दिए गए हैं। अन्य कनेक्टिविटी आॅप्शन के रूप में डिवाइस में डोंगल सपोर्ट (Dongle Support) की भी सुविधा मौजूद है। स्वाइप अल्टीमेट टैब में पावर बैकअप के लिए 8,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक में क्लिक करें:- http://www.mymobile.co.in/news/swipe-ultimate-tab-available-rs-19999/
Comments
Post a Comment