वियो (WIIO) स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने नया हेंडसेट वियो वाई स्टार 3जी (WIIO Wi Star 3G) भारतीय बाजार में लाॅन्च किया है। फोन में खास बात है कि यह कम बजट में 3जी नेटवर्किंग का आनंद देने में सक्षम है।
वियो वाई स्टार 3जी की कीमत 3,999 रुपए है तथा कंपनी ने इसके लिए ईकाॅमर्स साइट ईबे इंडिया से साझेदारी की है। जिसके बाद यह केवल साइट ईबे (ebay.in) पर ही उपलब्ध होगा। फोन के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें डुअल सिम सपोर्ट के साथ 5.0 इंच का आईपीएस डिसप्ले दिया गया है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित वियो वाई स्टार 3 जी 1.3 गीगाहर्ट्ज डुअल कोर प्रोसेसर कार्य करता है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं वीडियो काॅलिंग की सुविधा के लिए 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।
वियो वाई स्टार 3जी में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीआरएस (GPRS) दिए गए हैं। कंपनी के अनुसार फोन में दी गई 2,000 एमएएच की बैटरी 8 घंटे का टाॅकटाइम तथा 120 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है।
वियो वाई स्टार 3जी में मैमोरी के लिए 512 एमबी रैम तथा 4जीबी आंतरिक स्टोरेज मौजूद है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा भी स्टोर किया जा सकता है।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- http://www.mymobile.co.in/news/wiio-wi-star-3g-unveiled-rs-3999/
Comments
Post a Comment