इंटेक्स मोबाइल (Intex Mobile) ने बजट फोन श्रेणी में एक और स्मार्टफोन को शामिल करते हुए एक्वा ए1 लाॅन्च किया है। जो कि कंपनी की आॅफिशियली साइट पर 4,030 रुपए की कीमत के साथ उपलब्ध है।
इंटेक्स एक्वा ए1 (Intex Aqua A1) में 800x480 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.0 इंच का डिसप्ले दिया गया है। डुअल सिम (Dual Sim) सपोर्ट के साथ एंडराॅयड 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित इंटेक्स एक्वा ए1 में 512 एमबी रैम दी गई है।
फोन में 4जीबी रोम दी गई है इसके अलावा अतिरिक्त स्टोरेज के लिए 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। इंटेक्स एक्वा ए1 में फोटोग्राफी के लिए फ्लैश के साथ 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं फोन में वीजीए फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।
इसके अलावा पैनोरामा शाॅट (Panorama Shot), फेस डिटेक्शन (Face Detection) और एचडीआर (HDR) जैसे कैमरा फीचर्स का भी उपयोग किया जा सकता है। इंटेक्स एक्वा ए1 में 1400 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 4.5 घंटे का टाॅकटाइम तथा 180 घंटे का स्टैंडबाय देने में सक्षम है।
कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर फोन में ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस दिए गए हैं। इंटेक्स एक्वा ए1 में इंटेक्स जोन (Intex Zone), ओपेरा मिनी (Opera Mini), आस्क मी (Ask Me) और ओएलएक्स (OLX) जैसे एप्लिकेशन प्रीलोडेड हैं।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- http://www.mymobile.co.in/news/intex-aqua-a1-launches-rs-4030/
The Videocon Group’s plans to sell its 4G spectrum to Telenor seem to have run into a glitch, with the Norwegian carrier wanting to buy airwaves in four circles.
ReplyDelete4g prepaid services