स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने हाल ही में जेड 1 (Samsung Z1) स्मार्टफोन लाॅन्च किया था जो कि टाइजन (Tizen) आॅपरेटिंग पर आधारित पहला फोन है। वहीं अब कंपनी ने गैलेक्सी पोर्टफोलियो में नया फोन शामिल करते हुए गैलेक्सी जे 1 (Galaxy J1) लाॅन्च किया है। यह फोन केवल मलेशिया में सैमसंग की आॅफिशियली साइट पर तकनीकी विवरण के साथ उपलब्ध है। किंतु साइट पर फोन की कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है। सैमसंग गैलेक्सी जे 1 नीले, सफेद और काले के साथ फिलहाल मलेशिया में ही उपलब्ध होगा। साथ ही भारतीय बाजार में सैमसंग गैलेक्सी जे 1 के लाॅन्च व उपलब्धता से जुड़ी कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई गई है। सैमसंग गैलेक्सी जे 1 के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 480x800 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.3 इंच का डिसप्ले दिया गया है। सैमसंग जेड 1 लाॅन्च, कीमत-5,700 रुपए एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट पर आधारित इस फोन में डुअल सिम (Dual sim) सपोर्ट के साथ 512 एमबी रैम दी गई है। सैमसंग गैलेक्सी जे 1 में 4 जीबी इंटरनल मैमोरी मौजूद है इसके अलावा अतिरिक्त स्टोरेज के लिए क...