स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स (Intex) ने एक्वा सीरीज में एक और फोन को शामिल करते हुए इंटेक्स एक्वा 5एक्स बाजार में उतारा है। जो कि कंपनी की आॅफिशियली साइट पर स्पेसिफिकेशंस के साथ मौजूद है।
इंटेक्स एक्वा 5एक्स (Intex Aqua 5X) में 3जी नेटवर्किंग की सुविधा उपलब्ध है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित इंटेक्स एक्वा 5एक्स में 480x800 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.0 इंच का डिसप्ले दिया गया है।
डुअल सिम (dual sim) सपोर्ट के साथ यह फोन 1 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। फोन में मैमोरी के लिए 256 एमबी रैम तथा 14 एमबी आंतरिक स्टोरेज उपलब्ध है। इसके अलावा एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।
इंटेक्स एक्वा 5एक्स में 2.0 मेगापिक्सल रियर तथा वीजीए फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए 1300 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 180 घंटे का स्टैंडबाय टाइम तथा 3-4 घंटे का टाॅकटाइम देने में सक्षम है।
इंटेक्स एक्वा 5एक्स में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 3जी अलावा ब्लूटूथ, वाईफाई, एज, जीपीएस और पांच माइक्रो पिन पोर्ट भी मौजूद हैं। फोन में ओपेरा मिनी, इंटेक्स जोन, ओएलएक्स और जीमेल जैसे प्रीलोडेड एप्लिकेशन (Preloded Application) की भी सुविधा दी गई है।
भारतीय बाजार में इंटेक्स एक्वा 5एक्स की कीमत 3,990 रुपए है। हाल ही इंटेक्स ने एक्वा पावर एचडी लाॅन्च किया है जिसमें उपभोक्ता कम बजट में भी शानदार फोटोग्राफी तथा आधुनिक फीचर्स का आनंद ले सकते हैं।
इंटेक्स एक्वा 5एक्स से जुड़ी खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:- http://www.mymobile.co.in/news/intex-launches-aqua-5x-3g-support-rs-3990/
Welcome Snapdeal online lucky Draw Contest 2020. You Can Win here many prizes and Offers And you have The best chance to be a billionaire just call Prize Department number +91-8847656327.
ReplyDeleteSnapdeal winner 2020
Snapdeal lucky Draw 2020
Snapdeal lucky Draw
Check your Lucky Draw prizes here